Lemon Tips: आजमाएं नींबू से जुड़े ये टोटके, परेशानियां हो जाएंगी छूमंतर


By Ravindra Soni2023-01-19, 01:13 ISTnaidunia.com

दूर करे बुरी नजर का साया

बच्चे को नजर लग गई हो तो एक बेदाग नींबू लेकर बीच से काटें। कटे भाग में काले तिल को दबाकर नींबू पर काला धागा लपेटें। अब नींबू को बच्चे पर उल्टी तरफ से सात बार उतारें और इसे घर से दूर फेंक दें।

डरावने सपनों से मुक्ति

यदि किसी को डरावने सपने आते हैं तो उसके तकिए के नीचे हरा नींबू रख दें। यह नींबू सूख जाए तो बदलकर दूसरा हरा नींबू रख दें। ऐसा लगातार पांच बार करने से डरावने स्वप्नों से मुक्ति के साथ अच्छी नींद आएगी।

मधुर दांपत्य जीवन के लिए

यदि पति-पत्नी में मनमुटाव हो तो बेडरूम में एक बर्तन में पानी भरकर नींबू के दो टुकड़े कर उसमें डाल दें। एक माह तक रोज यह उपाय करें। इससे दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी, कड़वाहट मिटेगी।

बुरी शक्तियों को रोके

घर में नींबू का पौधा लगाने से बुरी शक्तियां प्रवेश नहीं कर पातीं और इससे वास्तु दोष का प्रभाव भी कम होता है।

सफलता पाने के लिए

नींबू और चार लौंग लेकर हनुमान मंदिर में जाएं। नींबू के ऊपर चारों लौंग लगाएं और हनुमान जी की आराधना करते हुए हनुमान चालीसा का पाठ करें। अपनी सफलता के लिए प्रार्थना करें और नींबू घर लाकर काम शुरू कर दें

व्यापार में घाटे से बचाए

व्यापार में घाटा हो रहा हो तो शनिवार को एक नींबू के चार टुकड़े करें और किसी चौराहे पर जाकर इन नींबू के टुकड़ों को चारों दिशाओं की ओर फेंक दें। व्यापार का घाटा मिटेगा, मुनाफा बढ़ेगा।

Puja Path Tips: देवी-देवताओं को फूल अर्पित करते समय जरूर रखें रंगों का ध्यान