दीपक में काले तिल डालकर जलाएं, तुरंत होगी धन की प्राप्ति


By Ayushi Singh23, Jan 2025 02:50 PMnaidunia.com

हिंदू धर्म में दीपक जलाने का विशेष महत्व है और इसे जलाने से अंधकार जीवन में रोशनी भर जाती है। आइए जानते हैं कि दीपक में काले तिल डालकर जलाएं, तुरंत होगी धन की प्राप्ति-

प्राप्त होती है कृपा

शनिवार के दिन शनि मंदिर में जाकर सरसों के तेल का दीपक जलाते समय काले तिल डाले। ऐसा करने से शनिदेव की कृपा प्राप्त होती है।

दूर होती है नकारात्मक ऊर्जा

माना जाता है कि दीपक में काले तिल डालकर जलाने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

बनी रहती है सुख-शांति

दीपक में काले तिल डालकर जलाने से घर में सुख-शांति का वास होता है और इससे वातावरण भी शुद्ध होता है।

दूर होती है गरीबी

कहा जाता है कि दीपक में काले तिल डालकर जलाने से घर की गरीबी दूर होती है और इससे धन लाभ के योग बनते हैं।

आर्थिक स्थिति होती है मजबूत

अगर जीवन में आर्थिक स्थिति से संबंधित समस्याओं का सामना कर रहे हैं तो शाम के समय में दीपक में काले तिल को डालकर जलाएं।

दूर होती है बाधा

दीपक में काले तिल को डालकर जलाने से काम में आने वाली बाधा दूर होती है और इससे जीवन के सारे काम बनने लगते हैं।

दीपक में काले तिल डालकर जलाने से तुरंत धन की प्राप्ति होगी। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

पुराना फर्नीचर खरीदने से क्या होता है?