घर में छिपकली का होना शुभ या अशुभ? जानें


By Arbaaj21, Aug 2023 06:05 AMnaidunia.com

वास्तु शास्त्र

घर में अक्सर लोग छिपकली को देखकर डर जाते है। चलिए जानते हैं कि वास्तु के अनुसार घर में छिपकली होना कैसा होता है।

शुभ

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में छिपकली का होना बेहद ही शुभ माना जाता है। छिपकली के घर में देखने से कई शुभ संकेत भी मिलते हैं।

दो छिपकली

अगर आपको घर में एक साथ दो छिपकलियां दिखा रही है, तो ये इस बात का संकेत हैं कि घर में पति-पत्नी के रिश्तों में मिठास बढ़ाने वाला हैं।

पुराना मित्र

इसके साथ ही दो छिपकली का एक साथ दिखना किसी पुराने मित्र का घर में लंबे समय बाद आने का संकेत भी माना जाता है।

गृह प्रवेश

यदि आप किसी नए घर में प्रवेश कर रहे है और आपको जिंदा छिपकली दिख जाए, तो ये शुभ संकेत हैं कि आपके घर में पितरों का आगमन हुआ हैं।

मंदिर

अगर आपको घर के मंदिर में छिपकली में दिखाई देती है, तो ये धन प्राप्ति का संकेत माना जाता है क्योंकि छिपकली मां लक्ष्मी का रूप माना जाता है।

सपना

सपने में छिपकली को देखने का अर्थ हैं कि जल्दी आपको किसी शुभ समाचार मिलने वाला है और धन की वर्षा होने वाली है।

धर्म और अध्यात्म की और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

नाग पंचमी के दिन सांप को दूध पिलाना शुभ या अशुभ