वनडे क्रिकेट की 7 सबसे लंबी साझेदारी


By Shivansh Shekhar30, Jul 2024 07:00 PMnaidunia.com

ODI में बड़ी साझेदारी

आज हम आपको ऐसे बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे, जिनकी जोड़ी ने ODI में सबसे लंबी साझेदारी की है। इस लिस्ट में सचिन-सहवाग का भी नाम है।

जॉन कैंपबेल- शाय होप

वेस्टइंडीज के नाम यह रिकॉर्ड पहले स्थान पर दर्ज हुआ है। इनके दो बल्लेबाजों के बीच सबसे बड़ी साझेदारी हुई है। जॉन कैंपबेल और शाय होप ने 356 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की थी।

इमाम उल हक - फखर जमान

वेस्टइंडीज के बाद इस लिस्ट में पाकिस्तान के दो बल्लेबाजों का नाम आता है। इमाम उल हक और फखर जमान ने 2018 में जिंबाब्वे के खिलाफ 304 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की थी।

तमीम इकबाल - लिटन दास

पाकिस्तान के बाद नंबर बांग्लादेश के दो बल्लेबाजों आता है। तमीम इकबाल और लिटन दास ने 292 रनों की लाजवाब पहले विकेट के लिए साझेदारी की थी।

सनथ जयसूर्या -उपुल थरंगा

श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी सनथ जयसूर्या और उपुल थरंगा ने भी यह रिकॉर्ड बनाया है। दोनों बाएं हाथ के बल्लेबाज ने पहले विकेट के लिए 2006 में 286 रन जोड़े थे।

डेविड वॉर्नर - ट्रेविस हेड

श्रीलंका के बाद ऑस्ट्रेलिया का नंबर इस सूची में शामिल है। डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड ने 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ 284 रनों की विस्फोटक साझेदारी की थी।

डिकॉक- आमला

साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी हाशिम आमला और क्विंटन डिकॉक ने 282 रनों की विस्फोटक साझेदारी की थी। साथ ही, दिलशान और उपुल थरंगा ने भी 282 रनों की पार्टनरशिप की थी।

जेम्स मार्शल - ब्रैंडन मैकुलम

न्यूजीलैंड के दो बल्लेबाजों का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। जेम्स मार्शल और ब्रैंडन मैकुलम के बीच पहले विकेट के लिए 274 रनों की साझेदारी हुई थी।

सचिन तेंदुलकर -सौरव गांगुली

सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की जोड़ी ने साल 2001 में 258 रनों की विस्फोटक शुरुआत की थी। यह रिकॉर्ड केन्या के खिलाफ बना था।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज हाफ सेंचुरी जड़ने वाले धुरंधर