आश्रम से लेकर एनिमल तक में बॉबी देओल ने अपने दमदार किरदारों से फैंस को काफी ज्यादा इंप्रेस किया है। इस बार बॉबी फिर एक बार विलेन के किरदार में नजर आने वाले है। आइए जानते है बॉबी की आने वाली फिल्म के बारे में।
विलेन के किरदारों में बॉबी काफी ज्यादा जचते है। एनिमल में अबरार से लेकर आश्रम में काशीपुर वाले बाबा तक के किरदार में बॉबी ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया था।
सिवा द्वारा निर्देशित फैंटेसी एक्शन फिल्म कंगूवा में बॉबी देओल विलेन के किरदार में नजर आने वाले है। हाल ही में रिलीज हुए टीजर में बॉबी बेहद खतरनाक लग रहे है।
बॉबी देओल कंगूवा में उधिरन नाम के विलेन का किरदार निभाने वाले है। इस फिल्म में बॉबी के सामने तमिल इंडस्ट्री के स्टार सूर्या होंगे।
सूर्या इस फिल्म में कंगूवा का किरदार निभाने वाले है। सूर्या इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस में नजर आने वाले है।
सिर्फ बॉबी देओल ही नहीं इस फिल्म में दिशा पटानी भी नजर आने वाली है। कंगूवा को एक हाई बजट तमिल फिल्म बताया जा रहा है।
इस फिल्म में लीड कोल में सूर्या, उधीरन के रूप में बॉबी देओल, दिशा पटानी, नटराजन सुब्रमण्यम, जगपति बाबू, योगी बाबू, रेडिन किंग्सले, कोवई सरला, अनंदराज, जी. मारीमुथु, दीपा वेंकट, रवि राघवेंद्र, के.एस.रविकुमार और बी एस अविनाश इस फिल्म में नजर आएंगे।
बॉबी कंगूवा के बाद तेलुगु फिल्म हरि हर वीरा मल्लू में औरंगजेब और तेलुगु में बनने वाली नंदमुरी बालकृष्ण की 109वीं फिल्म में भी बॉबी नजर आने वाले है।
अगर बॉबी देओल की कंगूवा से जुड़ी अपडेट की ये स्टोरी आपको पसंद आई तो ऐसी ही एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com