भगवान हनुमान को संकट मोचन कहा जाता है। हनुमान जी भक्तों को संकटों से बचाते है इसलिए उनका हिंदू धर्म में भी विशेष स्थान हैं।
सभी देवी-देवताओं का प्रिय पौधा, प्रिय फूल और प्रिय फल होता है उसी प्रकार भगवान हनुमान का भी प्रिय फल है, जो भक्त उनको अर्पित करते हैं।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान हनुमान का प्रिय फल सेब है। हनुमान भक्त जब भी उनकी पूजा करें, को सेब जरूर अर्पित करें।
भगवान हनुमान को लाल रंग के फल अति प्रिय होते है इसलिए उनकी पूजा के दौरान लाल रंग के फल चढ़ाए जाते है ताकि जल्दी प्रसन्न हो सकें।
गरीब और जरूरतमंद लोगों को लाल रंग का फल दान करने से भगवान हनुमान प्रसन्न होते है। ऐसे में आप मंगलवार के दिन लाल फलों का दान कर सकते है।
भगवान हनुमान को फल अर्पित करने से जीवन में आ रही परेशानियां जल्द ही दूर होने लगती है और खुशियों से जीवन भर जाता है।
हर देवी-देवता को एक दिन समर्पित होता हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हनुमान जी को मंगलवार का दिन समर्पित है।