Shiv Puja Vidhi: शिवलिंग के अभिषेक से नपुंसकता होती है दूर


By Ashish Gupta2022-12-26, 15:50 ISTnaidunia.com

शिवलिंग अभिषेक के फायदे

सोमवार के दिन शिवलिंग के अभिषेक से नपुंसकता दूर होने से लेकर धन-धान्य का भी लाभ मिलता है।

इस उपाय से मिलेगी कर्ज मुक्ति

आप पर लगातार कर्ज बढ़ रहा है तो सोमवार के दिन भगवान शिव को चावल अर्पित करें। इससे आप कर्ज से मुक्‍त होंगे।

जौं चढ़ाने से सुख-समृद्धि में होगी वृद्धि

भगवान शिव को जौं अर्पित करने से आपके घर में हमेशा सुख में वृद्धि होती रहेगी। गेहूं अर्पित करने से संतान पर कोई समस्या नहीं आएगी।

संतान प्राप्‍ति के लिए घी से अभिषेक

संतान प्राप्‍ति के लिए पुरुष और महिला दोनों शुद्ध घी से भगवान भोलेनाथ का अभिषेक करें। मनोकामना जल्‍द पूरी होगी।

सफेद तिल चढ़ाने से होंगे रोगमुक्‍त

अगर आप किसी रोग से ग्रसित हैं तो जल में दूध के साथ सफेद तिल मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाने से सभी बीमारियां दूर हो जाती हैं।

लंबी आयु के लिए करें जनेऊ अर्पित

लंबी आयु के लिए शिवलिंग पर सफदे वस्त्र व जनेऊ अर्पित करें। इससे भगवान शिव की कृपा से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।

तिल अर्पित करने से पापों का होगा नाश

सोमवार को भगवान भोलेनाथ को तिल चढ़ाने से आपके पापों का नाश भी हो जाता है। ऐसा करने से परलोक में भी अच्‍छा स्‍थान मिलता है।

New Year 2023: इन मंदिरों में दर्शन कर करें नए साल की शुरुआत