Lord Shiva Puja: शिव जी को ऐसे करें प्रसन्न, पूरी होगी हर मनोकामना
By Prashant Pandey
2022-12-10, 15:07 IST
naidunia.com
सच्चे मन से शिव पूजा
भगवान शिवजी की सच्चे मन से पूजा करने पर वे जरूर प्रसन्न होते हैं और भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करते हैं।
सोमवार को करें जाप
सोमवार को भगवान शिव का वार कहा जाता है, इस दिन 108 बार ॐ नमः शिवाय और महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें।
जल और कच्चा दूध करें अर्पित
शिवलिंग पर जल अर्पित करने से भोलेनाथ जल्द प्रसन्न होते हैं, सोमवार को कच्चा दूध भी अर्पित करना चाहिए।
बेलपत्र और शमी पत्र
शिवलिंग पर पंचामृत, गंगा जल, चंदन, केसर, भांग, शकर, धतूरा, बेलपत्र, शमी पत्र, इत्र और घी भी अर्पित किया जाता है।
शिवलिंग की आधी परिक्रमा
शिवलिंग की पूजा करते समय परिक्रमा को लेकर सावधानी रखना चाहिए, शिवलिंग की आधी परिक्रमा की जाती है।
ज्योतिर्लिंग के नाम जपें
शिव भक्तों को द्वादश ज्योतिर्लिंग के नाम का जाप प्रतिदिन करना चाहिए, इससे भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं।
Bollywood Controversy 2022: ये हैं इस साल की बॉलीवुड की 7 बिग कंट्रोवर्सी
Read More