By Prakhar Pandey2023-04-15, 15:15 ISTnaidunia.com
चोरी
चोरी होना आमतौर पर नुकसान और घाटे को दर्शाता हैं। तो क्या चप्पल चोरी होना भी अशुभ हो सकता हैं। आइए जानते हैं।
चप्पल चोरी
किसी भी चीज का चोरी होना वैसे तो अशुभ माना जाता हैं लेकिन हिंदू धर्म शास्त्रों के मुताबिक चप्पल या जूता चोरी होना बेहद शुभ होता हैं।
शनि ग्रह
वैसे तो ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक शनि को एक क्रूर ग्रह माना जाता हैं लेकिन शनिवार के दिन अगर आपका चमड़े का जूता या चप्पल चोरी होता हैं तो इसे शुभ माना जाता हैं।
दरिद्र
धार्मिक शास्त्रों के मुताबिक शनिवार के दिन मंदिर के बाहर से जूते या चप्पल चोरी होने पर घर का दरिद्रता दूर होता हैं और जीवन में आ रही परेशानियों से छुटकारा मिलता हैं।
भगवान शनिदेव
ऐसा माना जाता हैं कि भगवान शनिदेव पैर और त्वचा में वास करते हैं, ऐसे में इन अंगों में पहने जाने वाली चीजें दान करने से शनि ग्रह से आ रही परेशानी खत्म होती हैं।
आराम
चप्पल और खासकर चमड़े के जूते चोरी होने पर ये आपको त्वचा और पैरों में आ रही परेशानी भी दूर होती हैं।
संकट
शनिवार के दिन मंदिर शनि देव के मंदिर के बाहर से जूते और चप्पल चोरी होने का मतलब होता हैं कि आप पर आने वाला बहुत बड़ा संकट टल चुका हैं।
खुश करने के लिए
जिन लोगों को यह बातें पता हैं वह जानबूझकर शनिदेव को खुश करने के लिए वो अपने जूते चप्पल छोड़ जाते हैं या दान करते हैं। यह स्टोरी सिर्फ सामान्य जानकारी के लिए हैं।
धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहे naidunia.com के साथ