6 डायरेक्टर वाली यह सीरीज वैलेंटाइन पर होगी रिलीज, प्यार करने को कर देगी मजबूर


By Arbaaj09, Feb 2024 07:31 AMnaidunia.com

वैलेंटाइन डे

14 फरवरी का दिन प्यार करने वाले जोड़ों के लिए स्पेशल होता है। वैलेंटाइन के दिन प्यार करने वालों को एक नई वेब सीरीज मिलने वाली हैं।

6 डायरेक्टर

इस वेब सीरीज को कुल 6 डायरेक्टर मिलाकर बना रहे हैं। सीरीज में आपको 6 डायरेक्टर की जुबानी अलग-अलग स्टोरीज देखने को मिलेगी।

लव स्टोरियां

इस वेब सीरीज का नाम लव स्टोरियां हैं, जोकि 14 फरवरी 2024 यानी वैलेंटाइन के दिन ओटीटी पर आएगी।

प्लेटफॉर्म का नाम

ओटीटी प्लेटफॉर्म्स काफी सारे हैं। ऐसे में आपको बता दें कि यह वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।

6 एपिसोड

सीरीज लव स्टोरियां में आपको 6 अलग-अलग एपिसोड देखने को मिलेगी क्योंकि इसमें 6 डायरेक्टर का योगदान है।

सच्ची कहानियां

करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर इस सीरीज के डेट का ऐलान करते हुआ लिखा- सच्चे मोहब्बत की सच्ची कहानियां।

कपल्स जरूर देखें

अगर आप इस वैलेंटाइन डे को स्पेशल बनाना चाहते है, तो पार्टनर के साथ लव स्टोरियां सीरीज को जरूर देेखें। इस सीरीज को देखने के बाद प्यार में और विश्वास बढ़ जाएगा।

मनोरंजन की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

Beach वियर के लिए अलाया एफ से लें स्टाइलिंग टिप्स