भारतीय फिल्म इंडस्ट्री यानी बॉलीवुड अक्सर बड़ी बजट की फिल्मों के लिए जानी जाती है, लेकिन कुछ छोटे बजट की फिल्में भी है जिनका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन शानदार रहा हैं।
आइए उन फिल्मों के बारे में जानते हैं जिनके बजट तो कम थे, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई की थी।
अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 का बजट केवल 50 करोड़ था, लेकिन फिल्म ने दुनियाभर में 345 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी।
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की फिल्म राजी का बजट 40 करोड़ था, लेकिन इसने वर्ल्डवाइड 123 करोड़ का बिजनेस किया था।
फिल्म द कश्मीर फाइल्स भी एक लॉ बजट फिल्म है। विवादों में रहने के बाद भी इस फिल्म ने दुनियाभर में 340 करोड़ का कलेक्शन किया।
राजकुमार राव की फिल्म स्त्री का बजट 20 करोड़ था। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 180 करोड़ की कमाई की थी।
आयुष्मान खुराना की फिल्म बधाई हो 29 करोड़ में बनी थी, लेकिन इस फिल्म ने वर्ल्ड बॉक्स ऑफिस पर 137 करोड़ का बिजनेस किया था।