देश में जल्द ही रसोई गैस सिलेंडर पर QR कोड नजर आएंगे। इसका फायदा आम ग्राहकों के साथ ही गैस कंपनियों को भी होगा।
केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी के मुताबिक, तीन महीनों के अंदर सभी सिलेंडर पर QR कोड लगाने का काम हो जाएगा।
सबसे बड़ा फायदा होगा गैस चोरी रोकना। पता लगाया जा सकेगा कि सिलेंडर कहां-कहां गया? कहां गैस चोरी हुई?
सिलेंडर को रिफिलिंग सेंटर से ग्राहक तक पहुंचने में कितने समय लगा, यह भी QR कोड से पता चल सकेगा।
QR कोड के कारण गैस चोरी रुकेगी तो आम आदमी को पूरी गैस मिलेगी। अभी इसकी रोकथाम को कोई ठोस तरीका नहीं है।
QR कोड से पता चलेगा कि रसोई गैस सिलेंडर सालभर में अब तक कितनी बार रिफिल हुआ है, किस-किस ग्राहक के पास रहा।
यदि कोई घरेलू रसोई गैस सिलेंडर लेकर उसका कमर्शियल इस्तेमाल कर रहा है तो भी कंपनियों को पता चल जाएगा।