LPG सिलेंडर का होगा QR Code, जानिए किस काम आएगा


By Arvind Dubey2022-11-17, 14:23 ISTnaidunia.com

LPG cylinder QR code

देश में जल्द ही रसोई गैस सिलेंडर पर QR कोड नजर आएंगे। इसका फायदा आम ग्राहकों के साथ ही गैस कंपनियों को भी होगा।

कब लेंगे QR कोड

केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी के मुताबिक, तीन महीनों के अंदर सभी सिलेंडर पर QR कोड लगाने का काम हो जाएगा।

QR कोड के फायदे

सबसे बड़ा फायदा होगा गैस चोरी रोकना। पता लगाया जा सकेगा कि सिलेंडर कहां-कहां गया? कहां गैस चोरी हुई?

आम ग्राहक को फायदा

सिलेंडर को रिफिलिंग सेंटर से ग्राहक तक पहुंचने में कितने समय लगा, यह भी QR कोड से पता चल सकेगा।

नहीं होगी गैस चोरी

QR कोड के कारण गैस चोरी रुकेगी तो आम आदमी को पूरी गैस मिलेगी। अभी इसकी रोकथाम को कोई ठोस तरीका नहीं है।

कितनी बार रिफिल हुआ सिलेंडर

QR कोड से पता चलेगा कि रसोई गैस सिलेंडर सालभर में अब तक कितनी बार रिफिल हुआ है, किस-किस ग्राहक के पास रहा।

कहीं कमर्शियल इस्तेमाल तो नहीं

यदि कोई घरेलू रसोई गैस सिलेंडर लेकर उसका कमर्शियल इस्तेमाल कर रहा है तो भी कंपनियों को पता चल जाएगा।

Butter Adulteration Test: नकली मक्खन की घर बैठे इन तरीकों से करें पहचान