Lucky Dreams: सपने में दिख जाए ये चीजें तो जमकर मिलता है धन, वैभव और ऐश्वर्य
By Ekta Sharma2022-11-01, 18:01 ISTnaidunia.com
स्वप्न शास्त्र
स्वप्न शास्त्र के अनुसार कुछ सपने काफी शुभ माने जाते हैं। ये सौभाग्य आने की ओर इशारा करते हैं। इससे जातक को धनवान बनने के संकेत मिलते हैं।
दूध पीते हुए देखना
सपने में यदि आप खुद को दूध पीता देखें तो ये काफी शुभ होता है। इसका मतलब है कि आपको जल्द ही धन लाभ होने वाला है।
कमल का फूल देखना
सपने में फूल देखना वैसे ही शुभ होता है, लेकिन सपने में यदि कमल का फूल दिखे तो ये मां लक्ष्मी की कृपा होने का संकेत देते हैं। आर्थिक समस्याएं दूर होती है।
फलों से लदा हुआ पेड़
सपने में फलों से लदा हुआ पेड़ देखना आपके बहुत जल्द अमीर होने के संकेत देता है। ऐसा सपना व्यापार में काफी लाभ कराता है।
सपने में हाथी देखना
सपने में हाथी दिखना बहुत शुभ माना जाता है। इसका अर्थ है कि आपको खूब सारा धन और मान-सम्मान मिलने वाला है। ऐसे लोग राजाओं जैसा जीवन पाते हैं।