ज्योतिष शास्त्र में ऐसे लोगों के बारे में बताया गया है, जिनका शादी के बाद किस्मत चमक जाती है। साथ ही जीवनसाथी का भी काफी सहयोग और प्यार मिलता है।
F अक्षर के लोगों की किस्मत शादी के बाद साथ देती है। शादी के बाद मेहनत के दम पर ये खूब पैसा कमाते हैं। इन लोगों को प्रेम करने वाला जीवनसाथी मिलता है।
जिन लोगों के नाम की शुरुआत H अक्षर से होती है, वे शादी के बाद काफी आलीशान जीवन जीते हैं। इन्हें जीवनसाथी का भी काफी सहयोग प्राप्त होता है।
M अक्षर से शुरू होने वाले नाम के लोगों को शादी के बाद मेहनत का बहुत फल मिलता है। शादी के बाद इनकी समाज में अच्छी प्रतिष्ठा बनती है।
P अक्षर के नाम वाले लोगों की शादी के बाद सोई हुई किस्मत जाग जाती है। जीवनसाथी का साथ मिलने से इनके अच्छे दिनों की शुरुआत हो जाती है।