Feet Astrology: भाग्यशाली पैर कैसे होते हैं? जानें


By Prakhar Pandey08, Nov 2023 10:19 AMnaidunia.com

पैरों पर निशान

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हथेलियों की हस्तरेखा और पैरों में मौजूद निशान आपके भाग्य को दर्शाते है। आइए जानते हैं भाग्यशाली पैर कैसे होते हैं?

भाग्यशाली पैर

पैरों की बनावट और पैरो पर बने निशान भी व्यक्ति के भविष्य के बारे में बताते हैं। पैरों पर बने निशान कई प्रकार के संकेत देते है।

किस्मत वाला

पैरों के निशान बताते है कि व्यक्ति किस्मत वाला है और जीवन में उसे खूब तरक्की मिलने वाली है या नही।

तलवे पर निशान

पैरों के तलवे पर बने कुछ निशान का मतलब यह भी होता है कि आप पर हमेशा मां लक्ष्मी की कृपा बरसती रहेगी। पैरों पर बने कुछ निशान यह बताते है कि इन लोगों को कभी भी किसी चीज की कमी नहीं होती है।

देवी लक्ष्मी का प्रतीक

अगर किसी के पैर के तलवे धनुष, सूर्य, चंद्र, ध्वजा, कलश, कमल का फूल, पंखा, शंख, गदा, मछली या तीर का निशान बना दिखे, तो यह लोग देवी लक्ष्मी का प्रतीक माने जाते हैं।

एक जैसी उंगलियां

व्यक्ति के पैरों के तलवे ज्यादा गुलाबी या लाल रंग के हो तो ऐसे लोगों को जीवन में कभी भी किसी चीज की कमी नहीं होती है। ऐसे लोगों को करियर में भी तेजी से तरक्की मिलती है।

गुलाबी या लाल रंग

यदि जातक के पैरों के तलवे लाल रंग के है या ज्यादा गुलाबी है, तो ऐसे लोग भी काफी भाग्यवान होते है। ऐसे लोगों को जीवन में किसी चीज की कमी नहीं होती है।

सुंदर पैर

अगर किसी महिला के तलवे चलते हुए जमीन पर पूरा स्पर्श करते है तो वह बहुत भाग्यशाली मानी जाती है। इसका अर्थ है कि उस महिला की जिससे भी शादी होगी, उसे कभी भी धन की कमी नहीं होगी।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

शुक्र का स्वराशि में गोचर, इन राशियों के लिए खुलेगा खजाना