Lumpy Virus: लगातार बढ़ रहा लंपी वायरस का खौफ, क्या इन्सानों को भी है खतरा
By Arvind2022-09-22, 13:51 ISTnaidunia.com
लंपी वायरस क्या है
लंपी वायरस के कारण पशुओं की स्किन पर जगह-जगह निशान बन जाते हैं और सही समय पर इलाज न मिलने पर पशु मर जाते हैं। यह बीमारी गाय, भैंस, भेड़ और बकरी में तेजी से फैल सकती है।
कितने राज्यों में फैल चुका लंपी वायरस
हरियाणा, यूपी, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात और झारखंड समेत 10 से अधिक राज्यों में इस जानलेवा बीमारी का संक्रमण हो चूका है।
क्या है लंबी वायरस का इलाज
ये एक लाइलाज बीमारी है जिसका अभी तक कोई भी एंटीडोट नहीं तैयार किया जा सका है। मध्य प्रदेश में बकरी को लगने वाली वैक्सीन का उपयोग लंपी वायरस से ग्रसित मवेशियों पर किया जा रहा है।
दूध देने वाली गायों पर ज्यादा असर
लंबी वायरस दूध देने वाली गायों को अपना शिकार बना रहा है। अब तक मरने वालों गायों में दूध देने वालों की संख्या अधिक है। इससे आने वाले दिनों में दूध की कमी की आशंका है।
क्या इन्सानों को भी है खतरा
इन्सानों को अभी इस वायरस का कोई खतरा नहीं है। संक्रमित गाय का दूध भी पूरी तरह सुरक्षित है, लेकिन गायों से मरने से दूध की कमी होगी और इससे मिठाइयां समेत अन्य उत्पाद महंगे होंगे।
Astro Tips: मंदिर के अलावा इन जगहों पर भी जूते-चप्पल कभी न पहनें