इस साल का पहला चंद्र ग्रहण होली के दिन यानी 25 मार्च को लगने जा रहा है। ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि ग्रहण का असर सभी 12 राशियों पर पड़ता है।
घर के बड़े बुजुर्ग अक्सर सलाह देते हैं कि ग्रहण के दौरान भगवान का ध्यान करना चाहिए। चंद्र ग्रहण के दौरान कुछ मंत्रों का जाप करना शुभ माना जाता है।
यदि आप चाहते हैं कि चंद्र ग्रहण का बुरा असर आपके ऊपर न पड़े तो इसके लिए 'ऊँ सों सोमाय नमः' मंत्र का जाप करें। बता दें कि इसे चंद्र ग्रह का मंत्र माना जाता है।
शास्त्रों में 'ऊँ नम: शिवाय' को शक्तिशाली मंत्र माना जाता है। यदि ग्रहण के दौरान आप इस मंत्र का जाप करते हैं तो ग्रहण का नकारात्मक असर आपके ऊपर नहीं पड़ेगा।
कुंडली के चंद्र दोष से मुक्ति पाना चाहते हैं तो ‘ऊँ चं चंद्रमस्यै नम:’ का ग्रहण के दौरान जाप करें। मान्यता है कि ऐसा करने का सकारात्मक असर आपके जीवन पर पड़ेगा।
शास्त्रों में बताया गया है कि ‘ऊँ शीतांशु नम:’ भी चंद्र देव का मंत्र होता है। इसका जाप करने वालों को उनकी कृपा आसानी से प्राप्त हो जाती है।
यदि आप कुंडली में चंद्र ग्रहण की कृपा पाना चाहते हैं तो ऊँ विभांशु अमृतांशु नम: का जाप करें। बता दें कि ग्रहण की अवधि के दौरान इस मंत्र का जाप करना ज्यादा लाभकारी माना जाता है।
यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यता पर आधारित है। इसके जरिए हमारी तरफ से किसी तरह का कोई दावा नहीं किया जा रहा है।
होली के मौके पर चंद्र ग्रहण लग रहा है और इस दौरान आपको कुछ मंत्रों का जाप करना चाहिए। ऐसी ही अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ