Lust Stories 2: अमृता सुभाष के 7 स्टनिंग लुक्स


By Prakhar Pandey08, Jul 2023 05:36 PMnaidunia.com

अमृता सुभाष

1997 से इंडस्ट्री में सक्रिय लस्ट स्टोरीज एक्ट्रेस अमृता सुभाष ने कई सारी हिंदी और मराठी फिल्मों में काम किया है। आइए देखते हैं अमृता सुभाष के 7 स्टनिंग लुक्स।

ब्यूटीफुल लुक

फोटो में अमृता ब्लैक और ब्लू कलर के डीप नेक गाउन में एक्ट्रेस स्माइल करते हुए बेहद खूबसूरत लग रही है। एक्ट्रेस बॉयकट हेयर स्टाइल और सटल मेकअप लगाए हुए डीवा बेहद प्यारी लग रही है।

थाई स्लिट ड्रेस

ग्रीन कलर की थाई स्लिट डीप नेक ड्रेस में मुस्कुराती हुई बेहद कातिलाना लग रही है। ग्लॉसी लिपस्टिक लगाए हुए वेवी हेयर स्टाइल में डीवा बेहद स्लेइंग लग रही है।

डार्क मेकअप

ब्लू आउटफिट में ब्लू नेल पेंट लगाए हुए एक्ट्रेस अपना शानदार फैशन सेंस फ्लॉन्ट करती नजर आ रही है। डार्क आईशैडो और ग्लॉसी लिपस्टिक लगाए हुए अमृता बेहद कमाल की लग रही हैं।

ऑल ब्लैक आउटफिट

तस्वीर में ब्लैक कलर की साड़ी और स्लीवलेस वी-नेक ब्लाउज पहने हुए अमृता बेहद स्टनिंग अवतार में नजर आ रही है।

फॉर्मल लुक

फोटो में ग्रीन कलर के फॉर्मल आउटफिट में डीवा सिंपल लुक में भी काफी अच्छी दिख रही है। चोटी बांधे और डार्क मेकअप लगाएं हुए एक्ट्रेस अपने लुक को पूरा करती देखी जा सकती है।

व्हाइट गाउन

लस्ट स्टोरीज 2 एक्ट्रेस तस्वीर में सफेद गाउन में सिंपल मेकअप लगाए हुए स्माइल करती हुई बेहद चार्मिंग लग रही है।

वर्क फ्रंट

हाल ही में नेटफ्लिक्स पर आई लस्ट स्टोरीज 2 में नजर आई एक्ट्रेस को फैंस ने उनकी शानदार अदाकारी के लिए नोटिस किया था। डीवा गली बॉय और धमाका जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।

फैशन और एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

सावन में ट्राई करें शिल्पा शेट्टी के ये ट्रेडिशनल लुक्स