बग्लामुखी माता का हिंदू धर्म में काफी खास महत्व होता है। आइए जानते है मां बगलामुखी चालीसा के पाठ से कैसे दूर रहेंगे शत्रु ?
मां बग्लामुखी दस महाविद्या में शामिल है। मां बगलामुखी की मंत्री साधना और पूजा तंत्र भी की जाती है। मां की पूजा करने से शत्रु दूर रहते है।
मां बगलामुखी को युद्ध की देवी भी कहा जाता है। जिस भी व्यक्ति को अज्ञात भय या शत्रु का डर होता है, उसे खासकर मां बगलामुखी की पूजा करनी चाहिए।
नियमित रूप से मां बगलामुखी की पूजा-अर्चना करने से व्यक्ति को शत्रु के भय से छुटकारा मिलता है। साथ ही, अज्ञात भय भी दूर होता है।
मां बगलामुखी चालीसा का प्रतिदिन पाठ करने से व्यक्ति को अजय होने का आशीर्वाद मिलता है। साथ ही, शत्रु भी आपको कभी हरा नहीं पाते है।
मां बगलामुखी चालीसा का पाठ करने से व्यक्ति में शत्रुओं से लड़ने की क्षमता आती है। शत्रु के डर से आप आजाद हो जाते है।
पौराणिक कथाओं के अनुसार, मां बगलामुखी की उत्पत्ति ब्रह्म द्वारा अराधना से हुई थी। मां बगलामुखी को त्रेतायुग में रावण की ईष्ट देवी के रूप में भी पूजा जाता है।
अगर आप मां बगलामुखी मंदिर दुनिया में कई जगहों पर स्थित है। अगर आप दिल्ली में रहते है तो चावड़ी बाजार मेट्रो स्टेशन से थोड़ी दूर पर गली में मां बगलामुखी मंदिर का दर्शन कर सकते है।