मां बगलामुखी चालीसा के पाठ से दूर रहेंगे शत्रु


By Prakhar Pandey08, Jan 2024 09:50 AMnaidunia.com

बग्लामुखी माता

बग्लामुखी माता का हिंदू धर्म में काफी खास महत्व होता है। आइए जानते है मां बगलामुखी चालीसा के पाठ से कैसे दूर रहेंगे शत्रु ?

दस महाविद्या

मां बग्लामुखी दस महाविद्या में शामिल है। मां बगलामुखी की मंत्री साधना और पूजा तंत्र भी की जाती है। मां की पूजा करने से शत्रु दूर रहते है।

युद्ध की देवी

मां बगलामुखी को युद्ध की देवी भी कहा जाता है। जिस भी व्यक्ति को अज्ञात भय या शत्रु का डर होता है, उसे खासकर मां बगलामुखी की पूजा करनी चाहिए।

पूजा-अर्चना

नियमित रूप से मां बगलामुखी की पूजा-अर्चना करने से व्यक्ति को शत्रु के भय से छुटकारा मिलता है। साथ ही, अज्ञात भय भी दूर होता है।

चालीसा का पाठ

मां बगलामुखी चालीसा का प्रतिदिन पाठ करने से व्यक्ति को अजय होने का आशीर्वाद मिलता है। साथ ही, शत्रु भी आपको कभी हरा नहीं पाते है।

शत्रुओं से लड़ने की क्षमता

मां बगलामुखी चालीसा का पाठ करने से व्यक्ति में शत्रुओं से लड़ने की क्षमता आती है। शत्रु के डर से आप आजाद हो जाते है।

ब्रह्मा द्वारा आराधना

पौराणिक कथाओं के अनुसार, मां बगलामुखी की उत्पत्ति ब्रह्म द्वारा अराधना से हुई थी। मां बगलामुखी को त्रेतायुग में रावण की ईष्ट देवी के रूप में भी पूजा जाता है।

मां बगलामुखी मंदिर

अगर आप मां बगलामुखी मंदिर दुनिया में कई जगहों पर स्थित है। अगर आप दिल्ली में रहते है तो चावड़ी बाजार मेट्रो स्टेशन से थोड़ी दूर पर गली में मां बगलामुखी मंदिर का दर्शन कर सकते है।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

मंगल का पावरफुल राजभंग योग, करोड़पति हो जाएंगे 3 राशि के जातक