हिंदू धर्म में मां काली का विशेष स्थान है। मां काली भक्तों की तमाम बाधाओं को दूर करती हैं।
मां काली से जुड़े उपाय आपकी समस्याओं दूर कर सकता है। मां काली के उपाय काफी असरदार होते है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मां काली के उपाय आपके सोए हुए भाग्य को जागा सकता है। आइए इन उपायों के बारे में विस्तार से जानें।
अगर आप किसी बीमारी से जूझ रहे है, तो मां काली के चरणों अबीर अर्पित करें। ऐसा करने से सेहत में जल्द सुधार होगा।
जीवन में लगातार बाधाएं आ रही है, तो रोजाना इस मंत्र का जाप करें ।। ॐ क्रीं क्रीं क्रीं हलीं ह्रीं खं स्फोटय क्रीं क्रीं क्रीं फट ।
यदि आप आर्थिक तंगी से गुजर रहे है, तो मां काली को गुड़ का भोग लगाएं और इसको गरीबों में बांट दें।
अगर किसी शत्रु को दोस्त बनाना है, तो सुबह और शाम को मां काली के मंदिर में दीपक जलाएं। ऐसा करने से शत्रु जल्द मित्र बन सकता है।
अगर नजर दोष दूर करना है, तो सूर्योदय के बाद 21 नींबू की माला बनाएं। अब इस माला को मां काली के मंदिर में जाकर अर्पित कर दें।नजर दोष होगा दूर अगर नजर दोष दूर करना है, तो सूर्योदय के बाद 21 नींबू की माला बनाएं। अब इस माला को मां काली के मंदिर में जाकर अर्पित कर दें।