इन बुरी आदतों के कारण रूठ जाती हैं मां लक्ष्मी


By Ekta Sharma2023-04-10, 17:32 ISTnaidunia.com

बुरी आदतें

आइये जानते हैं कि वह कौन से गलत काम हैं, जिन्हें करने से धन की देवी लक्ष्मी जी व्यक्ति से दूर हो जाती हैं।

क्रोध करना

शास्त्रों में बताया गया है, क्रोध करने से व्यक्ति को नर्क की प्राप्ति होती है। घर में कलेश का माहौल बने रहने से, धन की देवी लक्ष्मी जी उस व्यक्ति और घर से दूर हो जाती हैं।

साधु-संतों का अपमान

जो व्यक्ति साधु-संतों और शास्त्रों का अपमान करता है तो उसे जीवन में हमेशा नुकसान ही उठाना पड़ता है, ऐसे व्यक्ति से माता लक्ष्मी हमेशा के लिए दूर हो जाती हैं।

सूर्यास्त के बाद सोना

सूर्योदय के बाद उठने और सूर्यास्त के समय सोने की आदत से देवी लक्ष्मी रूठ जाती हैं। शास्त्रों में कहा गया है ऐसे लोग राक्षस प्रवृत्ति के होते हैं। इस तरह के लोग किसी ना किसी बीमारी से परेशान रहते हैं।

गंदे कपड़े पहनना

जो व्यक्ति हमेशा गंदे कपड़े पहनता हो और अपने घर में गंदगी रखता हो, ऐसे व्यक्ति पर धन की देवी माता लक्ष्मी की कृपा कभी भी नहीं होती है।

दीया न जलाना

सुबह और शाम को अगर घर में दीया ना जलाया जाए, तो माता लक्ष्मी क्रोधित हो जाती है और इस तरह के घर को एवं व्यक्ति का त्याग कर देती हैं।

सजावट के दौरान की गई ये गलतियां बिगाड़ सकती हैं आपके घर का पूरा लुक