56 वर्षीय माधुरी दीक्षित की खूबसूरती और उनके शानदार साड़ी कलेक्शन उनके लुक्स में चार चांद लगाने का काम करती हैं। आइए देखते हैं माधुरी के 7 स्टनिंग लुक्स।
पिंक कलर की एम्ब्रॉयडर्ड साड़ी और स्लीवलेस ब्लाउज में डीवा पलकें झुकाए बिजलीयां गिराने का काम कर रही है। वेवी हेयर स्टाइल में मिनिमल मेकअप लगाए हुए डीवा बेहद प्यारी दिख रही है।
एक्ट्रेस अपनी एवरग्रीन ब्यूटी से फैंस को अचंभित करने का काम करती है। कानों में झुमका और हाथों में स्टाइलिश रिंग पहने हुए माधुरी बेहद शानदार दिख रही है।
माधुरी के लिए उम्र उनकी खूबसूरती का कोई फैक्टर नहीं है। लाल साड़ी में माधुरी पोज देते हुए बेहद स्टनिंग लग रही है। कानों में झुमका पहने और सिंपल मेकअप लगाए हुए एक्ट्रेस अपने लुक को पूरा करने का काम कर रही है।
ग्रीन कलर की साड़ी और स्लीवलेस ब्लाउज में माधुरी बेहद गॉर्जियस लग रही है। बन हेयर स्टाइल में बालों में गजरा लगाए हुए डीवा बेहद लाजवाब लग रही है।
येलो कलर की साड़ी और हॉफ स्लीव ब्लाउज में एक्ट्रेस शटल मेकअप लगाए हुए बेहद ग्लैमरस लुक देती नजर आ रही है। डीवा की स्टाइलिश हेयर स्टाइल उनके ओवरऑल लुक में चार चांद लगाने का काम कर रही है।
एक्ट्रेस की अदाओं के आज भी फैंस दीवाने है। सिल्वर कलर की शिमरी नेट साड़ी और स्लीवलेस ब्लाउज में माधुरी अपनी अदाओं से फिर एक बार फैंस को मदहोश करने का काम करती है।
56 की उम्र में भी माधुरी का फैशन सेंस लाजवाब है। एक्ट्रेस आए दिन अपने एक से बढ़कर एक लुक से सोशल मीडिया का पारा बढ़ाने का काम करती है।