पिंक साड़ी में 56 की उम्र में भी कहर ढाती हैं माधुरी


By Prakhar Pandey06, Oct 2023 02:08 PMnaidunia.com

माधुरी दीक्षित

56 वर्षीय माधुरी दीक्षित की खूबसूरती और उनके शानदार साड़ी कलेक्शन उनके लुक्स में चार चांद लगाने का काम करती हैं। आइए देखते हैं माधुरी के 7 स्टनिंग लुक्स।

प्रिटी पिंक साड़ी

पिंक कलर की एम्ब्रॉयडर्ड साड़ी और स्लीवलेस ब्लाउज में डीवा पलकें झुकाए बिजलीयां गिराने का काम कर रही है। वेवी हेयर स्टाइल में मिनिमल मेकअप लगाए हुए डीवा बेहद प्यारी दिख रही है।

एवरग्रीन ब्यूटी

एक्ट्रेस अपनी एवरग्रीन ब्यूटी से फैंस को अचंभित करने का काम करती है। कानों में झुमका और हाथों में स्टाइलिश रिंग पहने हुए माधुरी बेहद शानदार दिख रही है।

स्टनिंग लुक

माधुरी के लिए उम्र उनकी खूबसूरती का कोई फैक्टर नहीं है। लाल साड़ी में माधुरी पोज देते हुए बेहद स्टनिंग लग रही है। कानों में झुमका पहने और सिंपल मेकअप लगाए हुए एक्ट्रेस अपने लुक को पूरा करने का काम कर रही है।

गॉर्जियस इन ग्रीन

ग्रीन कलर की साड़ी और स्लीवलेस ब्लाउज में माधुरी बेहद गॉर्जियस लग रही है। बन हेयर स्टाइल में बालों में गजरा लगाए हुए डीवा बेहद लाजवाब लग रही है।

ग्लैमरस येलो लुक

येलो कलर की साड़ी और हॉफ स्लीव ब्लाउज में एक्ट्रेस शटल मेकअप लगाए हुए बेहद ग्लैमरस लुक देती नजर आ रही है। डीवा की स्टाइलिश हेयर स्टाइल उनके ओवरऑल लुक में चार चांद लगाने का काम कर रही है।

अदाओं के दीवाने

एक्ट्रेस की अदाओं के आज भी फैंस दीवाने है। सिल्वर कलर की शिमरी नेट साड़ी और स्लीवलेस ब्लाउज में माधुरी अपनी अदाओं से फिर एक बार फैंस को मदहोश करने का काम करती है।

लाजवाब फैशन सेंस

56 की उम्र में भी माधुरी का फैशन सेंस लाजवाब है। एक्ट्रेस आए दिन अपने एक से बढ़कर एक लुक से सोशल मीडिया का पारा बढ़ाने का काम करती है।

फैशन और एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

हीरो से विलेन बनकर अजय देवगन ने लूटी महफिल