Maha Shivaratri: शिवरात्रि पर बेलपत्र चढ़ाने में न करें ये गलतियां
By Ashish Gupta
2023-02-13, 11:02 IST
naidunia.com
5 पत्ते वाला बेलपत्र
शिव पुराण में बताया गया है कि शिवलिंग पर चढ़ाने के लिए 5 पत्ते वाला बेलपत्र का मिल जाना सबसे अच्छा होता है।
टूटा हुआ बेलपत्र न चढ़ाएं
याद रखें कि तीन पत्ते में यदि एक भी पत्ता टूटा हो तो ऐसा बेलपत्र शिवजी को नहीं चढ़ाना चाहिए।
बेलपत्र तोड़ने से पहले करें शिव का स्मरण
बेलपत्र तोड़ने से पहले भगवान शिव का स्मरण करना चाहिए और पत्ते तोड़ने से पहले बेल के पेड़ को नमस्कार करें।
पत्तों के ऊपर धारियां न हो
शिवजी की पूजा के लिए बेलपत्र चुनते समय एक बात का ध्यान रखें के पत्तों के ऊपर धारियां नहीं होनी चाहिए।
बेलपत्र को उलटकर चढाएं
शिवपुराण में बेलपत्र को उलटकर चिकनी वाली तरफ से शिवलिंग पर चढ़ाना चाहिए।
सोमवार के दिन न तोड़ें बेलपत्र
भगवान शिव को अर्पित करने के लिए सोमवार के दिन बेलपत्र नहीं तोड़ा जाता है।
विटामिन B12 की कमी से हो सकता है एनीमिया, इन बातों का रखें ध्यान
Read More