शिव पुराण में बताया गया है कि शिवलिंग पर चढ़ाने के लिए 5 पत्ते वाला बेलपत्र का मिल जाना सबसे अच्छा होता है।
याद रखें कि तीन पत्ते में यदि एक भी पत्ता टूटा हो तो ऐसा बेलपत्र शिवजी को नहीं चढ़ाना चाहिए।
बेलपत्र तोड़ने से पहले भगवान शिव का स्मरण करना चाहिए और पत्ते तोड़ने से पहले बेल के पेड़ को नमस्कार करें।
शिवजी की पूजा के लिए बेलपत्र चुनते समय एक बात का ध्यान रखें के पत्तों के ऊपर धारियां नहीं होनी चाहिए।
शिवपुराण में बेलपत्र को उलटकर चिकनी वाली तरफ से शिवलिंग पर चढ़ाना चाहिए।
भगवान शिव को अर्पित करने के लिए सोमवार के दिन बेलपत्र नहीं तोड़ा जाता है।