Maha Shivratri 2023: घर में किस शिवलिंग की करें पूजा? जानें विधान


By Shailendra Kumar2023-02-13, 20:10 ISTnaidunia.com

शिवलिंग की स्थापना

शिवलिंग को घर में स्थापित करने के कुछ नियम होते हैं। उसे ध्यान में रखते हुए ही पूजन करना चाहिए।

छोटा हो शिवलिंग

आपके घर में स्थापित होने वाला शिवलिंग अंगूठे के आकार से बड़ा नहीं होना चाहिए।

सोने का शिवलिंग

अगर आर्थिक समस्याएं दूर करनी हो, तो सोने के शिवलिंग की पूजा करें। इससे सुख और संपत्ति की प्राप्ति होती है।

चांदी का शिवलिंग

चांदी से बने शिवलिंग का पूजन या रुद्राभिषेक करने पर महादेव के साथ ही चंद्रमा का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है।

पीतल का शिवलिंग

पीतल की शिवलिंग बहुत शुभ माना जाता है। इसके जलाभिषेक से हमेशा शुभ फल प्राप्त होते हैं।

स्फटिक शिवलिंग

स्फटिक शिवलिंग को भी घर में स्थापित किया जा सकता है। इससे मनचाहे फल की प्राप्ति होती है।

पारद शिवलिंग

भगवान शिव को पारद बहुत प्रिय है। पारद शिवलिंग के पूजन से जीवन के सभी दुख दूर होते हैं।

पार्थिव शिवलिंग

मिट्टी के शिवलिंग को सबसे शुभ और पवित्र माना जाता है। इसके पूजन से मनचाहा वरदान मिलता है।

हिना खान के शानदार ‘बीच बेबी’ लुक्स