महाकुंभ जाने से पहले ये 7 जरूरी बातें जरूर जानें


By Ritesh Mishra31, Dec 2024 12:07 PMnaidunia.com

साल 2025 में महाकुंभ मेले का आयोजन प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक किया जाएगा। लाखों की संख्या में साधु-संत और पर्यटक इस आयोजन में भाग लेते हैं। लेकिन महाकुंभ में जाने से पहले इन 7 जरूरी तैयारी करना न भूले।

ठंड के कपड़े रखना न भूले

महाकुंभ का आयोजन जनवरी और फरवरी के ठंडे महीनों में होने वाला है। गंगा नदी और यमुना के संगम के पास ठंड काफी ज्यादा होती है। इसलिए, अपने साथ गर्म कपड़े रखना न भूले।

आवास की योजना

यात्रा की तारीख, समय और आवास की पहले से व्यवस्था करना न भुले। कुंभ मेले के समय आवास रहने के लिए जगह ढूंढना काफी मुश्किल हो जाता है।

स्वास्थ्य का रखें ख्याल

किसी भी इमरजेंसी से बचने के लिए फर्स्ट एड किट और दवाएं अपने साथ जरूर रखें। इससे बुखार, सिरदर्द, सर्दी-जुकाम और पेट दर्द जैसी सामान्य दवाएं अपने पास रखें।

भीड़ से बचें

मेले में काफी ज्यादा भीड़ होती है, ऐसे में बच्चों या बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें। बच्चों के गले में पहचान पत्र को लटका कर रखें, जिससे वो अगर कहीं गुम होते हैं, तो माता-पिता का नाम और फोन नंबर संपर्क कर सकें।

खाने का सामना

महाकुंभ में जाते समय अपने साथ हल्का और पोषक युक्त खाना जैसे ड्राई फ्रूट्स, फल और पानी की बोतल अवश्य अपने साथ रखें।

नहाने के लिए घाटों का प्रयोग

महाकुंभ में नहाने के लिए अधिकृत घाटों का ही उपयोग करें। ऐसा करने से आपको स्नान के लिए ऐसे घाट मिल जाएंगे, जिसमें डूबने जितना ज्यादा पानी न हो।

रखें ध्यान

महाकुंभ में जाने के दौरान इन बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। इस दौरान किसी भी संदिग्ध गतिविधियों होते हुए दिखाई देने पर इसकी सूचना पुलिस को दें।

इसी तरह की धर्म और आध्यात्म से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

मंगलवार के दिन हनुमानजी को चढ़ाएं ये चीज, हर भय होगा दूर