इन घरों में नहीं पड़ते मां लक्ष्मी के चरण, हमेशा रहती है कंगाली


By Shivansh Shekhar19, Sep 2023 12:27 PMnaidunia.com

नहीं होता वास

कुछ ऐसे घर भी होते हैं जहां धन की देवी मां लक्ष्मी का वास नहीं होता है। इन घरों में हमेशा कंगाली छाई रहती है।

आर्थिक दुख का सामना

जब इन घरों में माता लक्ष्मी जाने से मना कर देती है तो वहां रहने वाले लोगों को आर्थिक दुख का सामना करना पड़ता है।

घर की चौखट

वास्तु शास्त्र के हिसाब से घर की चौखट को धन की देवी मां लक्ष्मी से जोड़कर देखा जाता है। इसी से माता लक्ष्मी घर के अंदर आती हैं।

नहीं पड़ते चरण

वास्तु शास्त्र के अनुसार, जिस घर में चौखट नहीं होती है वहां मां लक्ष्मी के चरण नहीं पड़ते हैं और गरीबी छाई रहती है।

नकारात्मकता का वास

आजकल लोग अपने घरों की सुन्दरता बढ़ाने के लिए चौखट नहीं लगाते हैं जिससे घर के अंदर नकारात्मकता का वास होने लगता है।

नकारात्मकता का वास

आजकल लोग अपने घरों की सुन्दरता बढ़ाने के लिए चौखट नहीं लगाते हैं जिससे घर के अंदर नकारात्मकता का वास होने लगता है।

टूटी हुई चौखट

अगर आपके घर में चौखट हो तो वो टूटी नहीं होनी चाहिए। यह घर के लिए शुभ नहीं माना जाता है और लोगों में क्लेश होता है।

सुख-शांति का वास

वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर घर में मजबूत चौखट लगे होते हैं तो इससे आंगन में सुख और शांति का वास होता है।

लकड़ी का चौखट

वहीं वास्तु शास्त्र के हिसाब से मानें तो अगर चौखट दक्षिण दिशा में है तो वो लकड़ी का होना चाहिए। यह बेहद शुभ होता है।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

दशहरा तक इन 3 राशियों की चमकेगी किस्मत