महारानी 3 ओटीटी पर स्ट्रीम हो चुकी है। आइए जानते है पहले और दूसरे सीजन के मुकाबले कहा है खड़ा होता है इस वेब शो का तीसरा सीजन?
7 मार्च 2024 को महारानी का तीसरा पार्ट सोनी लिव पर स्ट्रीम हो चुका है। महारानी वेब सीरीज की इस तीसरी किस्त में हुमा कुरैशी बेहद लाजवाब नजर आ रही है।
महारानी वेब सीरीज में 40 मिनट के टोटल 8 एपिसोड्स है। इस बार पहले और दूसरे पार्ट के मुकाबले कम प्रभावशाली लेखनी देखने को मिलती है।
वेब शो की शुरुआत में रानी भारती को जेल में दिखाया जाता है। महारानी के दूसरे सीजन के अंत में रानी अपने पति भीमा भारती के कत्ल के इल्जाम में जेल चली जाती है।
इस शो के तीसरे सीजन में नवीन कुमार का किरदार निभा रहे अमित सियाल मुख्यमंत्री बनते है। इस बार सीरीद की स्टोरी लाइन में शराबबंदी और जहरीली शराब से हुई मौत जैसी घटनाओं को केंद्र में रखा गया है।
8 एपिसोड्स लंबे इस वेब शो में हुमा कुरैशी का स्क्रीन टाइम पहले और दूसरे वेब सीरीज के मुकाबले काफी कम रहा है। हुमा पूरे वेब शो में महज एक से डेढ़ घंटे ही स्क्रीन पर दिखाई देती है।
महारानी के तीसरे सीजन में हुमा कुरैशी, अमित सियाल, कानी कुसृति, अनुजा साठे, विनीत कुमार, इनामुलहक, सुशील पांडे अहम भूमिका में है।
महारानी का तीसरा सीजन रानी भारती के बदला लेने में ही निकल जाता है। अगर आप पॉलिटिकल थ्रिलर पसंद करते है तो यह वेब सीरीज आपको बेहद पसंद आने वाली है।
महारानी 3 का रिव्यू आपको पसंद आया तो ऐसी ही एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ