महारानी का नया सीजन 7 मार्च से सोनी लिव पर स्ट्रीम होने वाला है। आइए जानते है इस नए सीजन में आपको क्या-क्या ट्विस्ट देखने को मिलने वाले है?
महारानी का दूसरा सीजन नवीन कुमार के सीएम बनने और रानी भारत के जेल जाने तक खत्म हुआ था। इस सीजन में भी जबरदस्त थ्रिल देखने को मिला था।
महारानी के दूसरे सीजन के अंत में हुमा कुरैशी के किरदार को जेल जाना पड़ा था। अब नए सीजन में रानी भारती दोबारा जेल से वापस आने वाली है।
महारानी के दूसरे सीजन में बड़ा राजनीति उलटफेर देखने को मिला था। रानी भारती की हार के साथ ही नवीन कुमार के गठबंधन ने चुनाव जीत लिया था।
महारानी के तीसरे सीजन में इस बार रानी भारती और नवीन कुमार आमने सामने होने वाले है। इस सीजन के ट्रेलर में नवीन कुमार बतौर सीएम और रानी भारती जेल के अंदर अपनी दसवीं की पढ़ाई पूरी करती दिखाई जा रही है।
बिहार पर आधारित इस वेब सीरीज का तीसरे सीजन का ट्रेलर काफी थ्रिलिंग लग रहा है। इस बार शो में राजनीतिक दांव पेंच का डबल धमाका देखने को मिलने वाला है।
महारानी 3 के ट्रेलर में रानी भारती का डायलॉग ‘बंदूक कमजोर लोग चलाते है, समझदार लोग दिमाग चलाते है’ भी सीजन की गर्माहट को दिखा रहा है।
राजनीति में दिलचस्पी रखने वालों के लिए महारानी किसी ट्रीट से कम नहीं होने वाला है। इस शो का दोनों सीजन देख चुकी ओटीटी ऑडियंस तीसरे एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
महारानी 3 वेब सीरीज से जुड़ी स्टोरी आपको पसंद आई तो ऐसी ही एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ