maha Shivratri 2023 : भोलेनाथ को यह फूल चढ़ाएं, होगी मनोकामना पूरी


By Dheeraj Bajpai2023-02-15, 14:50 ISTnaidunia.com

लाल व सफेद आक के फूल दिलाते हैं मोक्ष

लाल व सफेद आक के फूल से भगवान शिव का पूजन करने पर मोक्ष की प्राप्ति होती है।

चमेली के फूल दिलाते हैं वाहन

चमेली के फूल भगवान शिव को अर्पित करें। ऐसा करने से वाहन सुख मिलता है।

अलसी के फूल शिव-विष्णु को प्रिय

अलसी के फूलों से शिव का पूजन करने पर बाधा समाप्‍त होती है। भगवान विष्णु को भी प्रिय होता है।

बेला के फूल से पूजन करें, मिलेगी सुंदर संगिनी

कैलाशवासी शिवशंकर को बेला के फूल चढ़ाएं। ऐसा करके पूजन करने से सुंदर व सुशील पत्‍नी मिलती है।

जूही के फूल भरें अन्न का भंडार

जूही के फूल से भगवान शिव का पूजन करें तो घर में कभी अन्न की कमी नहीं होती है।

कनेर के फूल करें अर्पित, मिलेंगे नए वस्त्र

कनेर के फूलों से भगवान शिव का पूजन करने से नए वस्त्र मिलते हैं। कभी नहीं होती वस्‍त्रों की कमी।

हरसिंगार दिलाता है सुख-सम्पत्ति

हरसिंगार के फूलों से महादेव का सच्‍चे मन से पूजन करें। आपके घर में सुख-सम्पत्ति में वृद्धि होगी।

धतूरा दिलाएगा सुयोग्य पुत्र

धतूरे के फूल से पूजन करने पर भगवान शंकर सुयोग्य पुत्र प्रदान करते हैं, जो कुल का नाम रोशन करता है।

यह धतूरा है अत्‍याधिक शुभ

लाल डंठलवाला धतूरा शिव पूजन में अत्‍याधिक शुभ माना गया है। अपने में विशेष महत्‍व रखता है यह फूल।

दूर्वा चढ़ाएं मिलेगा दीर्घायु का आशीर्वाद

दूर्वा से भगवान शिव का पूजन करने पर आयु बढ़ती है। भक्‍तों का स्‍वास्‍थ्‍य भी उत्‍तम रहता है।

Budh Gochar 2022: दिवाली के बाद इन राशि वालों की चमक उठेगी किस्मत