सनातन धर्म में महाशिवरात्रि का बहुत महत्व है। इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की विशेष आराधना की जाती है।
महाशिवरात्रि फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है। इस साल 18 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व है।
महाशिवरात्रि फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 17 फरवरी की रात 8.2 मिनट से शुरू होकर 18 फरवरी की शाम 4.18 मिनट तक रहेगी।
महाशिवरात्रि उदया तिथि के अनुसार 18 फरवरी को मनाई जाएगी। निशीथ काल पूजा मुहूर्त 18 और 19 फरवरी की मध्य रात्रि 12.16 मिनट से शुरू होगा।
सुबह जल्दी स्नान करने के बाद व्रत का संकल्प लें। शिवलिंग का अभिषेक करें, पूजा-अर्चना करें। शिवलिंग का पंचामृत से अभिषेक करें।