Mahashivratri 2023: भोलेनाथ को इस तरह शमी पत्र चढ़ाकर करें प्रसन्न


By Prashant Pandey2023-02-13, 12:15 ISTnaidunia.com

शमी पत्र है बहुत प्रिय

भगवान शिव को बिल्बपत्र, धतूरा, भांग और पुष्प के साथ शमी पत्र भी बहुत प्रिय है। इसे चढ़ाने से वे जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं।

महाशिवरात्रि पर अर्पित करें शमी पत्र

महाशिवरात्रि पर पूर्व या उत्तर दिशा में मुख करके शिवलिंग पर गंगा जल, चंदन, चावल को मिलाकर अर्पित करें, इसके बाद शमी पत्र चढ़ाएं।

शमी पत्र चढ़ाने का मंत्र

शिवलिंग पर शमी पत्र अर्पित करने के दौरान अमंगलानां च शमनीं शमनीं दुष्कृतस्य च। दु:स्वप्रनाशिनीं धन्यां प्रपद्येहं शमीं शुभाम्।। का जाप करें।

शनि के कोप से बचाते हैं शमी

शमी का वृक्ष घर में उत्तर दिशा या ईशान कोण में लगाने का बड़ा महत्व है, प्रतिदिन शमी वृक्ष का पूजन करने से शनि के दोष दूर होते हैं।

दशहरे पर होता है शमी पूजन

दशहरे पर शमी वृक्ष का पूजन होता है, मान्यता है कि लंका में विजय प्राप्त करने के बाद भगवान राम ने इसका पूजन किया था।

वेलेंटाइन डे पर पार्टनर के साथ देखें ये रोमांटिक सीरीज