Mahashivratri: शिवरात्रि पर ये उपाय साबित हो सकते हैं वरदान


By Ashish Gupta2023-02-09, 10:29 ISTnaidunia.com

काले तिल मिलाकर करें जल अर्पित

महाशिवरात्रि के दिन महादेव को जल अर्पित करने से पहले उसमें काले तिल मिला लें। तिल मिलाते समय शिव मंत्रों का जाप भी करें।

दही से रुद्राभिषेक से धन लाभ

महाशिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ का दही से रुद्राभिषेक करने से धन-धान्य का लाभ होता है और जीवन में तरक्की मिलती है।

शिवरात्रि के दिन शनि की उपासना शुभ

शिवरात्रि महापर्व के दिन भगवान शनि की भी उपासना करना शुभ साबित होगा।

शिव चालीसा का पाठ करें

महाशिवरात्रि के दिन शिव चालीसा व शनि चालीसा का भी पाठ करें। ऐसा करने से भक्तों की सभी मनोकामना पूर्ण होती है।

शिवलिंग पर अर्पित न करें ये फूल

शिवलिंग पर चंपा या केतकी का फूल बिल्कुल भी अर्पित न करें, ऐसा करना शुभ नहीं माना जाता है।

बेलपत्र, शहद अर्पित करें

महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव पर कनेर, गेंदा, गुलाब, आक के फूल चढ़ाएं। इसके अलावा बेलपत्र, धतूरा और शहद भी अर्पित करें।

महामृत्युंजय मंत्र का जाप शुभ

महाशिवरात्रि पर महामृत्युंजय मंत्र का कम से कम 108 बार जाप करें। इसके अलावा ‘ॐ नम: शिवाय’ मंत्र का जाप भी शुभ होता है।

Health Tips : मसाले स्वाद ही नहीं बढ़ाते बल्कि स्वस्‍थ भी रखते हैं। जानें कैसे