साल में कुल 12 शिवरात्रि मनाई जाती है। वहीं, फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि मनाई जाती है जिसका महत्व ज्यादा होता है।
महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर श्रद्धालु शिव मंदिरों में जाकर भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं। बहुत से लोग इस व्रत को करते हैं और रात में जागरण करते हैं।
पुराणों में यह बताया गया है कि इस दिन भगवान शिव और पार्वती की शादी हुई थी। इस रात ही भगवान शिव करोड़ों सूर्यों के समान प्रभाव वाले ज्योर्तिलिंग के रूप में प्रकट हुए थे।
इस वर्ष महाशिवरात्रि 8 मार्च 2024 को मनाई जाएगी। इस दिन कुछ उपाय बताए गए हैं जिसे करने के बाद आपका सुख शांति और समृद्धि में बढ़ोतरी होगी।
अपनी किसी इच्छा को लाल कलम से एक कागज पर लिखकर उस कागज को मोड़कर शिवरात्रि वाले दिन घर से बाहर जमीन में दबा दें। साथ ही उस जगह एक पौधा लगाकर रोज जल दें।
इसके अलावा पंच मुखी रुद्राक्ष को पानी से साफ करके सूखा लें। सुखने के बाद इसे अपने बाएं हाथ में रखें और दाएं हाथ से बंद करके अपनी सारी इच्छाएं बोल दें।
एक काली मिर्च और सात तिल्ली के दाने हथेली पर रखकर मन से कामना करें और शिवलिंग पर चढ़ा दें। ऐसा करने से आपकी मनोकामना पूर्ण होगी।
इस लेख में दी गई सभी जानकारियां एक सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।