बिग बॉस कंटेस्टेंट रही माहिरा शर्मा को सोशल मीडिया पर फैंस काफी पसंद करते है। डीवा भी डिफरेंट आउटफिट्स में बेहद किलर दिखती है। आइए देखते हैं एक्ट्रेस के स्टनिंग लुक्स।
फोटो में माहिरा पिंक कलर की डीप नेक बॉडीकॉन मिनी ड्रेस में बेहद कातिलाना अंदाज में नजर आ रही है। वेवी हेयर स्टाइल में शटल मेकअप लगाए हुए डीवा बेहद शानदार दिख रही है।
ब्लैक कलर के डीप नेक सैसी टॉप और जींस में माहिरा हॉटनेस का ओवरडोज देती नजर आ रही हैं। रेड नेल पॉलिश और शटल मेकअप लगाए हुए माहिरा कहर ढाती नजर आ रही है।
रेड कलर की क्रॉप टॉप और बॉडीकान स्कर्ट में माहिरा अपने स्लेइंग लुक में कहर ढाने का काम कर रही है। डीवा मिनिमल मेकअप लगाए हुए बेहद क्लॉसी लग रही है।
ब्लैक कलर की क्रॉप टॉप और थाई हाई स्लिट जालीदार ड्रेस में माहिरा बेहद किलर अंदाज में नजर आ रही है। अपने बोल्ड अंदाज में डीवा बेहद स्टनिंग लग रही है।
ब्लैक टाइट बॉडीकॉन मिनी ड्रेस में माहिरा बेहद गॉर्जियस लग रही है। मिनिमल मेकअप लगाए स्ट्रेट हेयर स्टाइल में डीवा बेहद खूबसूरत लग रही है।
माहिरा हर लुक में बवाल लगती है, ब्लैक कलर की लीफ प्रिंटेड डीप नेक ब्लाउज और नेट साड़ी में डीवा बेहद स्टाइलिश दिख रही है। शटल मेकअप लगाए हुए एक्ट्रेस अपनी अदाओं से कहर ढाने का काम करती है।
माहिरा एक फैशनिस्टा हैं, पर्पल कलर के स्लीवलेस ब्लाउज और ब्लैक साड़ी में डीवा बेहद लाजवाब दिख रही है। डीवा की इस तस्वीर से फैंस का नजरें हटा पाना मुश्किल है।