साल 2023 में मकर संक्रांति का पर्व उदया तिथि के अनुसार रविवार 15 जनवरी को मनाई जाएगी। मकर संक्रांति का पुण्य काल मुहूर्त 07:15 से 12:30 तक रहेगा और महा पुण्य काल मुहूर्त 07:15 से 09:15 तक रहेगा।
इस बार सूर्य शनिवार 14 जनवरी रात्रि 08:21 पर धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करेंगे और संक्रांति तब ही मनाई जाती है जब सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते हैं।
मकर संक्रांति के दिन पानी में तिल और गंगाजल मिलाकर स्नान करना चाहिए। मान्यताओं के अनुसार, ऐसा करने से कुंडली में ग्रह दोष दूर होते हैं।
मकर संक्रांति के दिन दान-पुण्य करने का भी विशेष महत्व है, इसलिए इस दिन गरीबों को अपने सामर्थ्य अनुसार दान जरूर दें।
मकर संक्रांति के दिन गुड़ और तिल से बनी मिठाई खाई जाती है और खिचड़ी भी खाने की परंपरा है।
मकर संक्रांति के दिन काला तिल, गुड़, लाल चंदन, लाल फूल और अक्षत मिश्रित जल से सूर्य को अर्घ्य देना चाहिए।