Makar Sankranti: सूर्य की पूजा में इन बातों का रखें ध्यान, सभी कार्य होंगे सफल
By Shailendra Kumar
2023-01-13, 20:42 IST
naidunia.com
सूर्य की करें पूजा
मकर संक्रांति के दिन सूर्य पूजा बहुत खास मानी जाती है। इस दिन सूर्य को अवश्य जल अर्पित करना चाहिए
कुछ नियमों का रखें ध्यान
सूर्य को जल अर्पित करते समय कुछ बातों का अवश्य ध्यान रखें। गलत ढंग से पूजा करने पर उल्टे परिणाम मिलेंगे।
पैरों पर ना पड़े जल
सूर्य को जल अर्पित करते वक्त ध्यान रखें कि जल आपके पैरों पर न पड़ें। कोई गमला या बाल्टी नीचे रखें।
जल में डालें फूल
जब भी सूर्य को जल अर्पित करें तो उसमें चावल और फूल अवश्य डालें। इससे सूर्य भगवान प्रसन्न होते हैं।
सूर्य मंत्र का करें जाप
सूर्य देवता को अर्घ्य देते समय 'ॐ घृणि सूर्याय नम:।' मंत्र का जाप करें। इससे सूर्य का कृपा शीघ्र मिलती है।
जल पर ना रखें पैर
सूर्य को अर्पित जल पर कभी पैर न रखें। इससे सूर्यदेव की पूजा का फल नष्ट हो जाता है।
तांबे के लोटे का करें इस्तेमाल
सूर्य देव को जल अर्पित करते समय तांबे के लोटे का इस्तेमाल करें। इससे सूर्य जल्दी प्रसन्न होते हैं।
Dry Tulsi: सूख जाए तुलसी का पौधा तो करें ये काम, वरना हो जाएंगे कंगाल
Read More