Makar Sankranti Upay 2023: मकर संक्रांति पर करें ये उपाय, होगा धन लाभ


By Sameer Deshpande2023-01-13, 07:56 ISTnaidunia.com

15 जनवरी को है मकर संक्रांति

साल का पहला बड़ा पर्व मकर संक्रांति इस साल 14 नहीं बल्कि 15 जनवरी को मनाया जाएगा। इस दिन सूर्य उपासना की जाती है।

कई गुना देता है फल

अगर किसी जातक की कुंडली में सूर्य की स्थिति कमजोर है, तो वह मकर संक्रांति के दिन कुछ खास उपाय करने से कई गुना अधिक फलों की प्राप्ति होगी।

गाय या बछड़ा दान करें

मकर संक्रांति के दिन गाय या फिर बछड़े का दान करना चाहिए। ऐसा करने से कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होगी।

सूर्य को अर्घ्य दें

मकर संक्रांति के दिन सूर्यदेव को अर्घ्य देना चाहिए। इसके लिए तांबे के लोटे में जल के साथ थोड़ा सा काला तिल, सिंदूर, लाल फूल डालकर अर्घ्य दें।

तिल, खिचड़ी का दान दें

मकर संक्रांति के दिन तिल, खिचड़ी आदि का दान करें। इन चीजों का दान करने से सूर्य की स्थिति मजबूत होगी।

गुड़, चावल की खीर का भोग लगाएं

मकर संक्रांति के दिन भगवान सूर्य को गुड़ और चावल से बनी खीर का भोग लगाएं। बाद में इसे प्रसाद के रूप में ग्रहण करें।

मंत्रों का उच्चारण

मकर संक्रांति के दिन भगवान सूर्य को जल अर्पित करते समय इन मंत्रों का उच्चारण कर सकते हैं। मंत्र- 'ऊँ हृां हृीं सः सूर्याय नमः' और 'ऊँ घृणिः सूर्य आदिव्योम' ।

आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें

मकर संक्रांति के दिन भगवान सूर्य की विधिवत पूजा करने के साथ आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करना चाहिए। ऐसा करने से भी सूर्यदेव की कृपा प्राप्त होती है।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान