दांतों को चमकाने के लिए घर पर ही बनाएं देसी मंजन


By Arbaaj01, May 2025 04:29 PMnaidunia.com

दांतों से जुड़ी समस्याएं काफी गंभीर होती है, क्योंकि खाना-पीना मुश्किल हो जाता है। कई बार तेज दर्द का भी सामना करना पड़ता है।

दांतों में पीलापन

अगर दांतों में पीलापन लंबे समय तक रहता है, तो दर्द सड़ने का खतरा रहता है। साथ ही, व्यक्ति खुलकर मुस्कुरा भी नहीं पाता है।

दांतों के लिए देसी मंजन

अगर आपको मार्केट के महंगे-महंगे टूथपेस्ट यूज करने के बाद भी कुछ फर्क नहीं दिख रहा हैं, तो घर पर देसी मंजन तैयार करना चाहिए।

3 चीजों से तैयार करें मंजन

दांतों को चमकाने के लिए मंजन घर पर ही बन जाएगा। लेकिन उसके लिए कपूर, लौंग और सेंधा नमक की जरूरत पड़ेगी।

देसी मंजन बनाने का तरीका

50 ग्राम कपूर, 50 ग्राम सेंधा नमक और कुछ लौंग की कलियां लें। अब इन तीनों को अच्छे से बरीक करके पीस लें।

ऐसे दांतों में लगाएं

इस देसी मंजन को दांतों में लगाने के लिए हथेली पर आधा छोटा चम्मच सरसों तेल रखें और फिर मंजन डालकर मिक्स करें। अब मंजन से दांतों की सफाई करें।

दांत होंगे साफ

इस तरह सुबह और रात को देसी मंजन का इस्तेमाल करने से दांतों की चमक पहले जैसी हो सकती है। साथ ही, दांतों की समस्या भी कम हो सकती है।

हेल्थ की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

Uric Acid होने पर किडनी देती हैं 5 संकेत