ड्राय स्किन के लिए घर पर ही बनाएं नैचुरल फेस वॉश


By Ekta Sharma29, Jul 2023 04:26 PMnaidunia.com

स्किन प्रॉब्लम्स

हर मौसम में लोगों को त्वचा संबंधित कई सारी समस्याएं होने लगती हैं। ऐसे में अपनी स्किन का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।

नेचुरल फेस वाॅश

कई बार लोग अपने क्लिजिंग प्रोडक्ट्स को लेकर काफी कन्फ्यूजन में रहते हैं। मार्केट में उपलब्ध प्रोडक्ट्स कुछ लोगों की स्किन को सूट नहीं होते हैं।

ड्राय स्किन के लिए

आज हम आपके लिए घर पर ही नैचुरल फेस वाॅश बनाने के विधि लेकर आए हैं। ये फेशवाॅश आपकी ड्राय स्किन के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा।

शहद, हल्दी और दूध

1/2 कप दूध, चुटकी भर हल्दी, 2 चम्मच शहद। इन तीनों चीजों की मदद से आप घर बैठे मिल्क फेस वॉश बना सकते हैं।

मिल्क फेस वाॅश

मिल्क फेस वॉश बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन लें। इसके बाद इसमें दूध डालकर हल्का गाढ़ा होने तक उबाल लें। इसके बाद इसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें।

अच्छी तरह मिला लें

ठंडा होने के बाद फिर आप इसमें शहद और हल्दी डालें। इसके बाद इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिला लें। अब आपका मिल्क फेस वॉश बनकर तैयार हो चुका है।

पानी से करें साफ

पानी से करें साफ इस फेस वॉश को नाम नॉर्मल फेस वॉश की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। मिल्क फेस वॉश को इस्तेमाल करने से पहले फेस को पानी से साफ कर लें।

चेहरे पर करें मसाज

इसके बाद फेस वॉश को लेकर चेहरे को क्लीन कर लें। हाथों से चेहरे की मसाज करें। मसाज थोड़ी देर तक करते रहें। फिर आप साधारण पानी से फेस वॉश कर लें।

सपोर्टिव पति बन ऐसे रखें अपनी वर्किंग वाइफ का ध्यान