हर मौसम में लोगों को त्वचा संबंधित कई सारी समस्याएं होने लगती हैं। ऐसे में अपनी स्किन का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।
कई बार लोग अपने क्लिजिंग प्रोडक्ट्स को लेकर काफी कन्फ्यूजन में रहते हैं। मार्केट में उपलब्ध प्रोडक्ट्स कुछ लोगों की स्किन को सूट नहीं होते हैं।
आज हम आपके लिए घर पर ही नैचुरल फेस वाॅश बनाने के विधि लेकर आए हैं। ये फेशवाॅश आपकी ड्राय स्किन के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा।
1/2 कप दूध, चुटकी भर हल्दी, 2 चम्मच शहद। इन तीनों चीजों की मदद से आप घर बैठे मिल्क फेस वॉश बना सकते हैं।
मिल्क फेस वॉश बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन लें। इसके बाद इसमें दूध डालकर हल्का गाढ़ा होने तक उबाल लें। इसके बाद इसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें।
ठंडा होने के बाद फिर आप इसमें शहद और हल्दी डालें। इसके बाद इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिला लें। अब आपका मिल्क फेस वॉश बनकर तैयार हो चुका है।
पानी से करें साफ इस फेस वॉश को नाम नॉर्मल फेस वॉश की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। मिल्क फेस वॉश को इस्तेमाल करने से पहले फेस को पानी से साफ कर लें।
इसके बाद फेस वॉश को लेकर चेहरे को क्लीन कर लें। हाथों से चेहरे की मसाज करें। मसाज थोड़ी देर तक करते रहें। फिर आप साधारण पानी से फेस वॉश कर लें।