व्रत के दिन बताए गए नियम का पालन अवश्‍य करें, होंगे सफल


By Dheeraj Bajpai31, May 2023 09:51 AMnaidunia.com

व्रत का संकल्प करें सर्वप्रथम

व्रत के दिन दान करके पुण्‍य कमा सकते हैं। स्नान कर स्वच्छ कपड़े पहनकर व्रत का संकल्प करें।

अन्न व जल ग्रहण न करें

व्रत में किसी प्रकार का अन्न व जल ग्रहण न करें। आप बिना कुछ खाए व जल के बिना नहीं रह सकते तो फल, दूध ले सकते हैं।

गाय के घी का दीप जलाएं

व्रत के दिन सबसे पहले घर में गाय के घी का दीप जलाएं। अब भगवान का गंगा जल से अभिषेक कर फूल चढ़ाएं।

भगवान को भोग लगाएं

भगवान को भोग लगाकर आरती उतारें और कथा पढ़ें। अपने आराध्‍य की मन से पूजा जरूर करें।

उपयोग की सामग्री दें दान

आप सामर्थ्‍य हैंं तो व्रत के दिन बच्चों और बुजुर्ग को उनके उपयोग की सामग्री दान दें।

असहायों के लिए पानी की व्‍यवस्‍था

पशु पक्षियों व गायों के लिए चारा, दाना, पानी की व्यवस्था करें। राहगीरों के लिए ठंडे पानी की व्‍यवस्‍था करें।

सुहाग का सामान, ब्राह्मण को दान दें

गरीब युवती को सुहाग का सामान दान करें। मंदिर के पुजारी व किसी सात्विक, पवित्र आचरण वाले ब्राह्मण को यथाशक्ति दान दें।

नई नई टिप्स पढ़ने के लिये कीजिए फालो

हर रोज नई नई टिप्स पढ़ने के लिये naidunia.com को फालो कीजिए।

निर्जला एकादशी पर इन 5 राशियों पर बरसेगी देवी लक्ष्मी की कृपा