व्रत के दिन दान करके पुण्य कमा सकते हैं। स्नान कर स्वच्छ कपड़े पहनकर व्रत का संकल्प करें।
व्रत में किसी प्रकार का अन्न व जल ग्रहण न करें। आप बिना कुछ खाए व जल के बिना नहीं रह सकते तो फल, दूध ले सकते हैं।
व्रत के दिन सबसे पहले घर में गाय के घी का दीप जलाएं। अब भगवान का गंगा जल से अभिषेक कर फूल चढ़ाएं।
भगवान को भोग लगाकर आरती उतारें और कथा पढ़ें। अपने आराध्य की मन से पूजा जरूर करें।
आप सामर्थ्य हैंं तो व्रत के दिन बच्चों और बुजुर्ग को उनके उपयोग की सामग्री दान दें।
पशु पक्षियों व गायों के लिए चारा, दाना, पानी की व्यवस्था करें। राहगीरों के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था करें।
गरीब युवती को सुहाग का सामान दान करें। मंदिर के पुजारी व किसी सात्विक, पवित्र आचरण वाले ब्राह्मण को यथाशक्ति दान दें।
हर रोज नई नई टिप्स पढ़ने के लिये naidunia.com को फालो कीजिए।