Makeup tips: ये आसान स्टेप्स अपनाकर पाएं परफेक्ट स्मोकी आइज


By Ravindra Soni19, Apr 2023 12:29 AMnaidunia.com

मिले अलग लुक

बीते कुछ वर्षों से बोल्ड और मादक स्मोकी आइज का चलन नया ट्रेंड बनकर उभरा है। स्मोकी आइज का शानदार इफेक्ट साधारण मेकअप को भी कई गुना अधिक आकर्षक बना देता है।

प्राइमर, कंसीलर से शुरुआत

पहले स्टेप में प्राइमर और कंसीलर लगाते हुए शुरुआत करें, ताकि आपकी आंखों के पास की त्वचा की रंगत एक जैसी की जा सके।

आइलाइनर का इस्तेमाल

अब आइलाइन पेंसिल लें और अपनी आइलिड्स के बाहरी कोनों पर एक सिंबल बना लें। ऐसा करते हुए क्रीज़ के बाहर न जाएं।

स्मजर टूल

स्मजर टूल, जो कि काजल पेंसिल के दूसरे सिरे पर लगा होता है या एक आइशैडो ब्लेंडिंग ब्रश की मदद से आइलिड्स पर कलर को ब्लेंड करें। आंखों के बाहरी कोनों की तुलना में अंदरूनी कोनों की ओर हल्का शेड हो।

डार्क व ग्लिटरी आइशैडो

अगर आप अपने लुक को और हाइलाइट करना चाहती हैं तो आंखों के बाहरी कोनों की ओर डार्क आइशैडो लगाएं और अंदरूनी कोनों की तरफ़ ग्लिटरी आइशैडो लगाएं।

मस्कारा से फिनिशिंग

अब आखिरी चरण में मस्कारा लगाकर अपने स्मोकी आइज लुक को फिनिश करें।

खून की कमी होने पर बच्चों में दिखते हैं ये लक्षण