Mandy Rose: ये महिला रेसलर है बेहद हॉट, फोटोज देख थम जाएंगी सांसें


By Kushagra Valuskar2023-01-10, 21:34 ISTnaidunia.com

1 मिलियन डॉलर की कमाई

मैंडी रोज फैनटाइम अकाउंट के जरिये 1 मिलियन डॉलर से ज्यादा कमा रही हैं।

WWE ने किया बाहर

मैंडी रोज 413 दिनों तक WWE NXT महिला चैंपियन रही। 14 दिसंबर को कंपनी ने उन्हें बाहर कर दिया।

मैंडी को मिला सपोर्ट

मैंडी रोज को WWE से बाहर करने के फैसलों की कई लोगों ने आलोचना की है। सोशल मीडिया पर फैंस का सपोर्ट मिला था।

कंपनी के मापदंडों के खिलाफ

मैंडी रोज फैनटाइम पेज पर जो कंटेंट पोस्ट कर रही थीं। वह WWE के मापदंडों से बाहर था। रेसलिंग छोड़ने के बाद भी मैंडी की कमाई पर असर नहीं पड़ा है।

टॉक्सिक अट्रेक्शन की लीडर रहीं

मैंडी रोज ने 2017 में WWE में डेब्यू किया था। मैंडी NXT में टॉक्सिक अट्रेक्शन फैक्शन की लीडर थी। फैंस उन्हें फाइट रिंग में मिस कर रहे हैं।

Health Tips: पेट में रहती है समस्या ताे इन बातों का रखें ध्यान