मंगल और शुक्र दोनों ही ग्रहों का परिवर्तन कुछ राशियों के लिए बेहद लाभकारी साबित होने वाला है। आइए जानते है धनशक्ति राजयोग से कौन सी राशियां धन से मालामाल होने वाली है।
ज्योतिष में ग्रहों के परिवर्तन का खास महत्व होता है। ग्रह जब राशि परिवर्तन करते है तो सभी राशियों पर असर पड़ता है। ग्रह परिवर्तन से शुभ व अशुभ योग का निर्माण होता है।
हर ग्रह एक निश्चित अवधि के बाद राशि में गोचर करता है। गोचर से बनने वाले योगों से हर राशि पर प्रभाव पड़ता है। गोचर के शुभ प्रभावों से व्यक्ति धनवान भी बन सकता है।
7 मार्च को शुक्र ने कुंभ राशि में प्रवेश किया है और 15 मार्च को मंगल कुंभ में गोचर करने वाले है। इन दोनों ग्रहों की कुंभ राशि में युति से धनशक्ति राजयोग का निर्माण हो रहा है। इस योग से 2 राशियां मालामाल होने वाली है।
मिथुन राशि के जातकों को धनशक्ति राजयोग से आर्थिक लाभ होने वाला है। इस योग से मिथुन राशि वालों की आर्थिक तंगी दूर होती है।
शुक्र और मंगल के गोचर से मिथुन राशि वालों को परिवार की जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी। साथ ही, नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन और व्यापारी वर्ग को व्यापार में लाभ मिलने वाला है।
मेष राशि के जातकों को भी मंगल और शुक्र की युति से आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। साथ ही, अटके काम भी बनेंगे और व्यापार में भी लाभ होने वाला है।
धनशक्ति राजयोग के चलते मेष राशि वालों को निवेश का दोगुना लाभ मिल सकता है। वहीं इनकम के नए सोर्स भी बनेंगे। इस योग से जीवनसाथी के साथ रिश्ते में भी मजबूती आएगी।
अगर धनशक्ति राजयोग से जुड़ी यह स्टोरी आपको जानकारीपूर्ण लगी तो ऐसी ही धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com