मनोज बाजपेयी की यह फिल्म एनिमल पर पड़ सकती है भारी


By Shivansh Shekhar29, Nov 2023 05:00 PMnaidunia.com

दिसंबर में रिलीज मूवीज

साल के अंत में यानी दिसंबर 2023 में रणबीर कपूर का एनिमल और शाह रुख खान की फिल्म डंकी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने जा रही है।

सोशल मीडिया पर चर्चे

हर तरफ इन दोनों फिल्मों के खूब चर्चे हो रहे हैं। मगर इस बीच एक ऐसी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही है, जिसने पोस्टर से रोंगटे खड़े कर दिए हैं।

मनोज बाजपेयी फिल्म

दरअसल, मनोज बाजपेयी की फिल्म जोरम 8 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है। 24 नवंबर, शुक्रवार को इस फिल्म का ट्रेलर भी आ चुका है।

मनोज की अदाकारी

यह फिल्म मनोज की अदाकारी की क्षमता का एक बेहतरीन नमूना है। जोरम मुख्य रूप से एक सर्वाइवल थ्रिलर फिल्म है, जिसमें मनोज का रोल शानदार दिख रहा है।

नवजात बच्ची को बचाना

इसमें मनोज बाजपेई आर्थिक रूप से कमजोर समुदाय के शख्स दसरू का किरदार निभा रहे हैं, जो अपनी नवजात बच्ची को सेफ स्थान तक लेकर भाग रहा है।

नवजात बच्ची को बचाना

इसमें मनोज बाजपेई आर्थिक रूप से कमजोर समुदाय के शख्स दसरू का किरदार निभा रहे हैं, जो अपनी नवजात बच्ची को सेफ स्थान तक लेकर भाग रहा है।

सिस्टम पड़ा है पीछे

जिसके पीछे पुलिस और पूरा सिस्टम पड़ा हुआ है। हालांकि, अभी ट्रेलर में पूरी कहानी नहीं दिखाई गई है लेकिन दृश्य इसको साफ अस्पष्ट कर रहा है।

फिल्म फेस्टिवल में सराहना

मनोज बाजपेई की यह फिल्म काफी ज्यादा सराही जा रही है। इसकी सराहना फिल्म फेस्टिवल में भी की गई थी। इसका किरदार बेहद ही शानदार दिख रहा है।

पड़ेगा एनिमल पर भारी

अब ऐसे में रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल 1 दिसंबर 2023 को थिएटरों में धमाल करने के लिए तैयार है। देखने वाली बात यह होगी कि क्या इसकी कमाई पर फिल्म जोरम असर डालती है या नहीं।

फैशन और एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

साल 2023 में इन एक्शन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर उड़ाया गर्दा