अक्सर इंसान के जीवन में हर वक्त एक सा नहीं रहता है। यदि आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे है, तो कुछ मंत्र आपके लिए फलदायी हो सकते हैं।
धन प्राप्ति के लिए आप सुबह-सुबह रोजाना इन धार्मिक मंत्रों का जाप करें। इन मंत्रों के जाप करने से धन की बरसात हो सकती है।
अगर आप कारोबार में उन्नति करना चाहते है, तो रोजाना सुबह ‘ॐ ऐं श्रीं महालक्ष्म्यै कमल धारिण्यै गरूड़ वाहिन्यै श्रीं ऐं नमः’ को पढ़े।
कुबेर को धन का देवता कहा जाता है। ऐसे में कुबेर मंत्र के जाप से भी धन की प्राप्ति होती है। ‘ॐ यक्षाय कुबेराय वैश्रवणाय धनधान्याधिपतये धनधान्यसमृद्धिं मे देहि दापय स्वाहा॥’
धन में बरकत के लिए इस लाभकारी मंत्र को सुबह पढ़ा जा सकता है। ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं त्रिभुवन महालक्ष्म्यै अस्मांक दारिद्र्य नाशय प्रचुर धन देहि देहि क्लीं ह्रीं श्रीं ॐ ।
अगर आप धन संबंधित परेशानियों से जूझ रहे है, तो इस मंत्र ‘धनाय नमो नम:’ को सुबह 11 बार रोजाना पढे़।