सनातन धर्म में तुलसी का पौधा शुभ और फलदायी माना जाता है। तुलसी के पौधे को घर की आंगन में लगाकर पूजा करना चाहिए। पौधे में नियमित रूप से जल भी देना चाहिए।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, तुलसी के पौधे को रोज जल अर्पित करना चाहिए। ऐसा करने से अधूरी इच्छाएं पूरी होने लगती है।
हिंदू धर्म में मंत्रों का विशेष महत्व बताया गया है। अगर आप तुलसी के पौधे में जल अर्पित करते समय मंत्र का जाप करे, तो इच्छाएं जल्दी पूरी हो सकती है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, तुलसी पर जल अर्पित करते समय ‘ॐ सुभद्राय नमः’ का जाप करें। इस मंत्र का जाप आप 21 बार करें।
आप ‘ॐ सुभद्राय नमः’ के मंत्र का जाप 21 बार नहीं करना चाहते हैं, तो 11 बार भी कर सकते हैं। 11 बार भी इस मंत्र का जाप करने से लाभ मिलता है।
तुलसी पर जल चढ़ाने के दौरान इस मंत्र का जाप करने से इच्छा पूरी होती है। साथ ही, धन की देवी मां लक्ष्मी भी आपके प्रसन्न होंगी।
लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।