माता दंतेश्वरी : इस मंदिर में सिले कपड़े पहनकर नहीं जा सकते भक्त


By Sandeep Chourey2023-02-15, 14:11 ISTnaidunia.com

51 शक्तिपीठ की मान्यता

धर्मग्रंथों में 51 शक्तिपीठों का जिक्र है। इस स्थानों पर दैवीय शक्ति होने के कारण इन मंदिरों पर बड़ी तादाद में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं।

तन्त्रचूडामणि में है शक्तिपीठों का जिक्र

‘देवी पुराण’ में शक्ति पीठों की संख्या 51 बताई गई है, जबकि’ तन्त्रचूडामणि’ में 52 शक्तिपीठ बताए गए हैं। कुछ धर्मग्रंथों में 108 संख्या बताई गई है।

छत्तीसगढ़ में है दंतेश्वरी देवी

प्राचीन व पौराणिक देवी मंदिर छत्तीसगढ़ के बस्तर में भव्य और चमत्कारिक स्वरूप में स्थित है। इस मंदिर में विराजित माता को दंतेश्वरी देवी कहा जाता है।

52वां शक्तिपीठ है दंतेश्वरी मंदिर

इसे देवी पुराण के 51 शक्तिपीठों में शामिल नहीं किया गया है लेकिन इसे देवी का 52 वा शक्तिपीठ माना जाता है।

यहीं गिरा था सती का दांत

मान्यता है की दंतेश्वरी मंदिर के स्थान पर ही देवी सती का दांत गिरा था इसलिए इस जगह का नाम दंतेवाड़ा और माता का नाम दंतेश्वरी देवी पड़ा।

सिर्फ धोती पहनकर दर्शन

देवी को बस्तर की कुलदेवी माना जाता है। मंदिर में प्रवेश से पहले धोती धारण करना होती है। मंदिर में सिले कपड़े पहनकर प्रवेश करना वर्जित है।

Health Tips: जानिए दूध में अलसी के बीज भिगोकर खाने के फायदे