Mata Lakshmi: इन वस्‍तुओं को घर में रखें, मां लक्ष्‍मी की कृपा से होगा बड़ा लाभ


By Navodit Saktawat19, Jan 2023 05:19 PMnaidunia.com

संपन्‍नता की देवी

किसी पर धन की देवी मां लक्ष्मी की अपार कृपा बनी रहती हैं, तो किसी के घर से रूठकर चली जाती हैं। जानिये घर में रखी उन 5 वस्तुओं के बारे में जिनका अनादर करने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं।

श्रीयंत्र

श्रीयंत्र में महालक्ष्मी का वास होता है। इस यंत्र को घर-दुकान में रखने से व्यक्ति के जीवन से आर्थिक संकट दूर हो जाता है। धन संपत्ति में वृद्धि होती है। इस यंत्र का समय पर पूजन करें।

शंख

शंख को मां लक्ष्मी का भाई माना जाता है। यही कारण की शंख को घर में रखने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है। भूलकर भी शंख का कभी अनादर नहीं करना चाहिए। अन्यथा आपको जीवन पर आर्थिक तंगी मिलेगी।

झाडू

घर में रखी झाडू में मां लक्ष्मी के गृहलक्ष्मी स्वरूप का वास होता है। गृहलक्ष्मी के आशीर्वाद से घर में सदैव सुख-समृद्धि बनी रहती है। इसलिए हमें सिखाया जाता है कि झाड़ू में कभी पैर नहीं मारना चाहिए।

श्रीफल

जब भी घर में मां लक्ष्मी की पूजा की जाती हैं तो उन्हें श्रीफल अर्पित किया जाता है। लक्ष्मी जी को श्रीफल अत्यंत प्रिय है। लक्ष्मी जी की कृपा प्राप्त करने के लिए पूजा स्थान पर भी श्रीफल रखना चाहिए।

कमल का फूल

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, कमल के फूल में माता लक्ष्मी का वास होता है। मां लक्ष्मी कमल पर ही विराजमान हैं। शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी को कमल का फूल चढ़ाने से घर की बरकत होती है।

Venus Transit: 22 जनवरी से शुरू होंने इन राशियों के सुनहरे दिन, भर जाएगी तिजोरी