ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि जन्म के माह को देखकर भी किसी के स्वभाव का पता लग सकता है। आज बात कर रहे हैं कि मई में जन्मे लोग कैसे होते हैं।
जिनका जन्म मई में होता है उनके अंदर कई तरह की खूबियां पाई जाती हैं। इन लोगों का स्वभाव भी सभी को पसंद आता है।
मई में जन्मे लोग क्रिएटिव होते हैं। इनका मन कुछ नया और क्रिएटिव करने में ही लगता है। इतना ही नहीं, ये कुछ नया ट्राई करने से पहले बिल्कुल भी हिचकिचाते नहीं है।
मई में जन्मे लोगों के अंदर समझदारी कूट-कूट कर भरी होती है। जीवन की हर परिस्थिति में ये सोच-समझकर फैसला लेते हैं।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मई में जन्मे लोगों को परफेक्शन पसंद होता है। ये जिस कार्य को करते हैं उसे बेहतरीन ढंग से पूरा करने की कोशिश करते हैं।
मई में जन्में लोगों को बातूनी भी माना जाता है। अगर ये किसी के साथ बातें करने लग जाते हैं तो अपने मन में चल रही सभी भावनाओं को व्यक्त करते हैं।
इन लोगों को अपने काम से तो प्यार होता ही है, लेकिन इन्हें एडवेंचर भी काफी ज्यादा पसंद होता है। ट्रैवल करने का भी ये लोग खास शौक रखते हैं।
मई में जन्में लोगों की एक विशेषता यह भी होती है कि काम को सिस्टम से करते हैं। इन्हें किसी भी चीज को टालने की आदत नहीं होती है।
यहां हमने जाना कि मई में जन्मे लोगों का स्वभाव कैसा होता है। ऐसी ही अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ