वैदिक ज्योतिष में बुध ग्रह को बुद्धि, एकाग्रता, वाणी, त्वचा, सौंदर्य और व्यापार का कारक माना जाता है। कुंडली में बुध की मजबूत स्थिति होने का मतलब है कि आपको लगातार तरक्की मिलेगी।
अप्रैल का महीना ग्रहों के गोचर के लिहाज से काफी अहम होने वाला है। 19 अप्रैल को ग्रहो के राजकुमार बुध मीन राशि में उदय होंगे और इसका असर सभी राशि के जातकों पर देखने को मिलेगा।
बुध के उदय होने का कुछ राशि वालों को भरपूर लाभ मिलेगा। हालांकि, कुछ राशियों को इस दौरान सावधान रहने की जरूरत भी होगी।
बुध ग्रह के राशि परिवर्तन के दौरान मेष राशि वालों को उधार देने से बचना चाहिए। यदि आप अप्रैल में किसी को पैसे उधार देते हैं तो नुकसान होने की ज्यादा संभावना हो सकती है।
इस राशि के जातकों को फिजूलखर्ची पर रोक लगानी होगी। वरना आपका बैंक बैलेंस गड़बड़ हो सकता है और इसकी वजह से आपको कर्ज भी लेना पड़ सकता है।
वैसे तो कन्या राशि वालों के लिए बुध का मीन में उदय होना फायदेमंद साबित होगा। हालांकि, इन्हें भी अपने खर्चों पर नियंत्रण करना होगा।
अप्रैल माह में वृश्चिक राशि वालों को भी पैसे उधार देने से बचना चाहिए। यदि आप इस दौरान किसी को पैसे देते हैं तो आपका पैसा डूब सकता है।
यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यता पर आधारित है। इसके जरिए हमारी तरफ से किसी तरह का कोई दावा नहीं किया जा रहा है।
यहां हमने जाना कि बुध का गोचर किन राशि वालों के लिए अशुभ साबित होगा। ऐसी ही अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ